बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिनके लुक्स पर फैंस फिदा हो जाते हैं. आमिर का करियर तो शानदार ही रहा है, लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर कई उतार-चढ़ाव देखें हैं. एक्टर ने दो बार शादी की थी, लेकिन उनका तलाक हो गया.
Aamir Khan News: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिनके लुक्स पर फैंस फिदा हो जाते हैं. आमिर का करियर तो शानदार ही रहा है, लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर कई उतार-चढ़ाव देखें हैं. एक्टर ने दो बार शादी की थी, लेकिन उनका तलाक हो गया. वहीं, अब एक्टर को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि उन्हें एक बार फिर से प्यार हो गया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि एक्टर इस रिलेशनशिप में काफी सीरियस हैं.
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान को एक बार फिर से प्यार (Aamir Khan Dating Rumours) हो गया है. यहां तक की उन्होंने अपनी लेडी लव को अपने परिवार वालों से भी मिलवाया है. ये लड़की कौन है इस बारे में तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है, बस इतना कहा जा रहा है कि वो बेंगलुरु की रहने वाली हैं. हालांकि, अभी तक आमिर या फिर उनके परिवार की ओर से कुछ भी आफिशियल नहीं हुआ है. अब आमिर इस रिलेशनशिप में हैं कि नहीं, ये तो एक्टर खुद ही बता सकते हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Until Dawn Trailer Release: मनोरंजक थ्रिलर फिल्म अनटिल डॉन का ट्रेलर रिलीज
बता दें, आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से पहली शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और इनका साल 2002 में तलाक हो गया. पहली शादी से आमिर के दो बच्चे, इरा और जुनैद है. इसके बाद एक्टर ने साल 2005 में किरण राव से दूसरी शादी की थी. लेकिन शादी के 16 साल बाद दोनों की राहें अलग हो गई. इस शादी से आमिर का एक बेटा आजाद है. हालांकि आमिर का उनकी दोनों एक्स वाइफ्स के साथ फ्रेंडली रिश्ता है और वो आज भी उनसे मिलते हैं.