HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Healthy Breakfast: आज नाश्ते या फिर लंच में बनाएं पंजाबी स्टाईल पालक की कचौड़ी

Healthy Breakfast: आज नाश्ते या फिर लंच में बनाएं पंजाबी स्टाईल पालक की कचौड़ी

बच्चे आमतौर पर पालक का साग या हरी सब्जियों को खाने में मुंह बनाते हैं ऐसे में अगर आप पालक की कचौड़ी उन्हें नाश्ते या फिर टिफिन में देंगी तो इसे खाने में मुंह भी नहीं बनाएंगे और पालक में मौजूद पोषक तत्व भी बच्चों तक पहुंचा सकती है। तो फिर चलिए बताते है पंजाबी स्टाईल पालक की कचौड़ी बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Punjabi Style Spinach Puri Recipe: आज नाश्ते में कुछ स्पेशल बनाने का मन कर रहा है तो बनाएं पंजाबी स्टाईल पालक की कचौड़ी। इसे आप बच्चों को टिफिन में भी दे सकती है और ऑफिस टिफिन में भी पैक कर सकती है। टेस्टी के साथ साथ पालक पड़े होने के कारण हेल्दी भी है।

पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका

बच्चे आमतौर पर पालक का साग या हरी सब्जियों को खाने में मुंह बनाते हैं ऐसे में अगर आप पालक की कचौड़ी उन्हें नाश्ते या फिर टिफिन में देंगी तो इसे खाने में मुंह भी नहीं बनाएंगे और पालक में मौजूद पोषक तत्व भी बच्चों तक पहुंचा सकती है। तो फिर चलिए बताते है पंजाबी स्टाईल पालक की कचौड़ी बनाने का तरीका।

Punjabi Style Spinach Puri Recipe

पंजाबी स्टाईल पालक की कचौड़ी (Punjabi Style Spinach Puri ) बनाने के लिए जरुरी सामग्री

पालक- 500 ग्राम
अदरक 2 इंच
आटा – 500 ग्राम
बेसन- 2 चम्मच
जीरा- 1/2 चम्मच
जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
नमक- स्वाद अनुसार
गर्म मसाला- 1/2 चम्मच
रिफाइन तेल- पूरी को तलने के लिए

पढ़ें :- Broccoli Soup: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सेहत से भरपूर ब्रोकली सूप, डायबिटीज के मरीजों के लिए भी है फायदेमंद

पंजाबी स्टाईल पालक की कचौड़ी (Punjabi Style Spinach Puri ) बनाने का तरीका

सबसे पहले पालक और अदरक को धो कर पीस लें। फिर आटा को एक बड़े कटोरे में ले ले और उसमे बेसन, जीरा, तेल, मशाले (जीरा पाउडर, लाल मिर्च और गरम मशाला) और नमक डालकर उसे मिला दे। फिर उसमे थोड़ा थोड़ा पालक का पेस्ट डालकर उसे गूथ लें।

Punjabi Style Spinach Puri Recipe

अब उसे 10 मिनट के लिए किसी सूती कपड़े से ढक कर छोड़ दें। फिर आटे का छोटा-छोटा लोई बना ले। लोई में हल्का तेल लगाकर इसे पूरी के जैसा बेल ले । फिर गैस पर तेल गरम होने के लिए रख दें ।

गरम हो जाने पर उसमें पूड़ी को डाल दे और उसे हल्का हल्का दबाये और आप देख सकते है हमारी पूरियां कितनी अच्छे से फूल गयी है । फिर उसे पलट दे और दोनों तरफ हो जाने पे उसे निकाल ले र हमारी पालक पूड़ी तैयार है।

पढ़ें :- Methi Paratha: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें मेथी का पराठा, ये है बनाने का बहुत आसान तरीका

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...