1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero HF 100 : GST Cut के बाद इतने में मिल रही Hero की ये मोटरसाइकिल , जानें माइलेज और इंजन

Hero HF 100 : GST Cut के बाद इतने में मिल रही Hero की ये मोटरसाइकिल , जानें माइलेज और इंजन

Hero की पॉपुलर HF 100 मोटरसाइकिल अपने बेहतरीन माइलेज और मेंटीनेंस के लिए जानी जाती है। GST Cut के बाद इस मोटरसाइकिल को लेना और भी आसान हो गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hero HF 100 :  Hero की पॉपुलर HF 100 मोटरसाइकिल अपने बेहतरीन माइलेज और मेंटीनेंस के लिए जानी जाती है। GST Cut के बाद इस मोटरसाइकिल को लेना और भी आसान हो गया है। हीरो एचएफ 100 अब GST कट के बाद ₹56,250 (एक्स शोरूम, नोएडा) में उपलब्ध है, जिससे यह भारत की सबसे किफायती और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक बन गई है। इसकी कीमत पहले की तुलना में लगभग ₹5000 कम हुई है।

पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू

इंजन और माइलेज
वहीं इंजन और माइलेज की बात करें तो  इस मोटरसाइकिल में 97.2 cc का इंजन मिलता है, जो 8.02 PS का पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह इंजन शहर और गांव में चलाने के लिए काफी बेहतर है।

माइलेज के मामले में हीरो एचएफ 100 का माइलेज 70 kmpl है। इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक है, जिसे फुल कराने पर 700 KM तक की रेंज दे सकती है। लो बजट में बेहतर विकल्प मानी जा रही है।

 

 

पढ़ें :- Hyundai Staria Electric : ब्रुसेल्स मोटर शो में हुंडई स्टारिया इलेक्ट्रिक ने मचाया धमाल, जानें भारत में कब होगी लांच?

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...