HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Hezbollah Attack on Israel : हिज़्बुल्लाह का इजराइल पर मिसाइल हमला , देश में अचानक सायरन बजने लगे

Hezbollah Attack on Israel : हिज़्बुल्लाह का इजराइल पर मिसाइल हमला , देश में अचानक सायरन बजने लगे

इजरायली सेना ने शुक्रवार की सुबह घोषणा की कि उसने यमन से लॉन्च की गई मिसाइल को रोक दिया है , क्योंकि लेबनान में हिज़्बुल्लाह पर उसके चल रहे हमलों ने व्यापक मध्य पूर्व संघर्ष की आशंकाओं को और बढ़ा दिया है ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hezbollah Attack on Israel : इजरायली सेना ने शुक्रवार की सुबह घोषणा की कि उसने यमन से लॉन्च की गई मिसाइल को रोक दिया है , क्योंकि लेबनान में हिज़्बुल्लाह पर उसके चल रहे हमलों ने व्यापक मध्य पूर्व संघर्ष की आशंकाओं को और बढ़ा दिया है । इजराइल ने यमन से दागी गई एक मिसाइल को मार गिराया जिसके कारण देश के समूचे मध्य क्षेत्र में हवाई हमले के सायरन बजाए गए। इजराइल के तटीय शहर तेल अवीव सहित घनी आबादी वाले मध्य क्षेत्र में हवाई हमले के सायरन की आवाज सुनी गई।

पढ़ें :- अरुणाचल की एक चोटी को लेकर भारत ने उठाया बड़ा कदम; फैसले पर चीन हुआ आग बबूला

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार को संकल्प जताया कि हिज्बुल्ला के खिलाफ ‘‘पूरी ताकत’’ से हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक कि वह सीमा पार से रॉकेट दागना बंद नहीं कर देता। नेतन्याहू की इस घोषणा से अमेरिका और यूरोपीय अधिकारियों द्वारा पेश किए गए युद्धविराम प्रस्ताव की उम्मीदें धूमिल हो गईं। संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचने पर नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की ‘‘नीति स्पष्ट है। हमने पूरी ताकत से हिज्बुल्ला पर हमले करना जारी रखा है और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम अपने सभी लक्ष्यों को हासिल नहीं कर लेते, जिनमें से सबसे प्रमुख लक्ष्य उत्तरी क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षित अपने घरों में वापसी कराना है।

इजराइल की सेना ने कहा कि उसने बेरूत के उपनगरीय इलाके में हवाई हमले में हिजबुल्ला के ड्रोन कमांडर मोहम्मद हुसैन सुरूर को मार गिराया। बाद में हिजबुल्ला ने सुरूर की मौत की पुष्टि की।

इससे पहले गुरुवार को यमन के हूती विद्रोहियों के नेता अब्दुल मलिक अल-हुथी ने एक टेलीविजन संबोधन में घोषणा की कि उनका ईरान समर्थित समूह “लेबनान और हिज़्बुल्लाह का समर्थन करने में संकोच नहीं करेगा”, क्योंकि लेबनानी आतंकवादी समूह और इजरायल के बीच झड़पें बढ़ गई हैं।

पढ़ें :- BAPS temple in Sacramento vandalized : कैलिफोर्निया में BAPS मंदिर में तोड़फोड़ , US में नहीं थम रहे मंदिरों पर हमले
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...