HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. हिज्बुल्ला ने बयान जारी कर कहा हसन नसरल्लाह अब उनके बीच नहीं रहे, जिहाद का संकल्प दोहराया

हिज्बुल्ला ने बयान जारी कर कहा हसन नसरल्लाह अब उनके बीच नहीं रहे, जिहाद का संकल्प दोहराया

हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने अपने नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत की पुष्टि कर दी है। हिज्बुल्ला ने खुद बयान जारी कर कहा कि उसके नेता नसरल्लाह अब उनके बीच नहीं हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने अपने नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत की पुष्टि कर दी है। हिज्बुल्ला ने खुद बयान जारी कर कहा कि उसके नेता नसरल्लाह अब उनके बीच नहीं हैं। बयान में आगे कहा गया है कि हिज्बुल्लाह का नेतृत्व हमारे बलिदानों और शहीदों से भरे रास्ते में सर्वोच्च, पवित्रतम और सबसे अनमोल शहीद को दुश्मन का सामना करने, गाजा और फिलिस्तीन का समर्थन करने और लेबनान और उसके दृढ़ और सम्माननीय लोगों की रक्षा करने के लिए अपना जिहाद जारी रखने का वचन देता है।

पढ़ें :- Hezbollah Chief Nasrallah Story: बड़ी दिलचस्प है नसरल्लाह की कहानी; जानिए फल बेचने वाले का बेटा कैसे बना हिज्बुल्लाह चीफ

नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि करते हुए हिजबुल्लाह ने आगे कहा कि मुजाहिदीन और इस्लामी प्रतिरोध के विजयी नायकों के लिए, आप शहीद सैय्यद का भरोसा हैं। आप हमले लिए अभेद ढाल थे। हमारे नेता, अपनी महानता, अपने विचार, भावना, लाइन और पवित्र दृष्टिकोण के साथ अभी भी हमारे बीच हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...