हिमाचल प्रदेश में जानलेवा बारिश का कहर लगातार जारी है। आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति और भी गंभीर होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 5 से 7 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।
बीते 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गई है। सोलन जिले के कसौली में सर्वाधिक 55 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जो इस बात का संकेत है कि निचले इलाकों में भी बारिश का जोर बना हुआ है। इसके अलावा, बागी में 54 मिमी, धर्मपुर में 38 मिमी, मंडी में 36 मिमी, सराहन में 32 मिमी और सोलन शहर में 28 मिमी बारिश हुई है। इन आंकड़ों से साफ है कि प्रदेशभर में मॉनसून सक्रिय है और इसका असर जनजीवन पर पड़ रहा है। पहाड़ों से पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने से कई सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 20 जून से 1 जुलाई के बीच बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक कई लोगों की दुखद मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।