होंडा एलिवेट का ब्लैक एडिशन 7 जनवरी को लॉन्च होगा। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया था, जिसके बाद इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही थी।
Honda Elevate Black Edition : होंडा एलिवेट का ब्लैक एडिशन 7 जनवरी को लॉन्च होगा। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया था, जिसके बाद इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही थी। यह एसयूवी दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी: ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन। दोनों वेरिएंट टॉप-स्पेक ट्रिम पर आधारित हैं और इनमें सिंगल-पैन सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक और लेवल 2 ADAS की सुविधा होगी।
इंटीरियर
ब्लैक एडिशन में क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर के साथ ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स, क्रोम ग्रिल गार्निश और रूफ रेल्स पर सिल्वर इन्सर्ट होंगे। इसमें लेदरेट सीटों के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर होगा।
सुविधा
सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में ऑल-ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक रूफ रेल्स, ब्लैक फिनिश के साथ फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, फ्रंट फेंडर्स पर विशेष बैज और एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा होगी।
इंजन
एलीवेट ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में वही 1.5-लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 6,600 आरपीएम पर 119 बीएचपी और 4,300 आरपीएम पर 145 एनएम उत्पन्न करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड सीवीटी के साथ आता है।
कीमत
होंडा एलिवेट के मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपए से 15.41 लाख रुपए के बीच है। उम्मीद है कि ब्लैक एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से लगभग 75,000 रुपए ज्यादा हो सकती है।