HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. भारत में पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान कहता है की हुजूर हम नहीं थे::सीएम योगी

भारत में पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान कहता है की हुजूर हम नहीं थे::सीएम योगी

भारत में पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान कहता है की हुजूर हम नहीं थे : सीएम योगी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनावी दौरा आज शुक्रवार को फरेंदा विधानसभा के जयपुरिया इंटर कॉलेज में था. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जम कर धावा बोला। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आतंकी घटनाएं होती थी तो वह कहते थे कि आतंकी सीमा पार के हैं। आज अगर पटाखा भी तेज आवाज में फटता है, तो पाकिस्तान पहले ही जवाब दे देता है कि साहेब इसमें मेरा हाथ नहीं है । यह लोग तो आज भी पाकिस्तान की दुहाई दे कहते हैं कि पाकिस्तान को कुछ मत बोलो उसके पास एटम बम है। क्या हमने उसे फ्रीज में रखने के लिए बनाया है। नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है और जो छेड़ता है उसे छोड़ता भी नहीं है। कांग्रेस कहती है कि हम आएंगे तो एससी और ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को बांटेंगे। यह कहते हैं कि पर्सनल ला लाएंगे, इसका मतलब होता है देश में तालिबानी शासन लागू करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी के 400 पार के नारे से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का जो इंडी गठबंधन इनको चक्कर आने लगता है। मोदी के नेतृत्व में एक तरफ जहां राम भक्त हैं वहीं दूसरी तरफ राम द्रोही है जो राम का तो विरोध करते ही रहे हैं। वह राम और भाजपा का विरोध करते-करते भारत का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ करना देश में इमरजेंसी लगाना, भारत की भावना के साथ खिलवाड़ करना कांग्रेस की फितरत रही है। कांग्रेस पार्टी का एक सहयोगी टीएमसी पश्चिम बंगाल में ओबीसी का सारा का सारा आरक्षण मुसलमान को दे दिया था। कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा है कि ओबीसी का आरक्षण मुसलमान को देना असंवैधानिक है हाईकोर्ट ने इसे खारिज करने का काम किया है।

पढ़ें :- Mikhail Kavelashvili : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली बने जॉर्जिया के राष्ट्रपति

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...