यूपी (UP) के अयोध्या जिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पहुंचे हैं। यहां सीएम की हेलीपैड रामकथा पार्क (Ram Katha Park) पर उतरा। मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद रामलला के दर्शन करने के बाद धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए अशर्फी भवन (Ashrafi Bhawan) पहुंचे।
अयोध्या। यूपी (UP) के अयोध्या जिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पहुंचे हैं। यहां सीएम की हेलीपैड रामकथा पार्क (Ram Katha Park) पर उतरा। मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद रामलला के दर्शन करने के बाद धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए अशर्फी भवन (Ashrafi Bhawan) पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अशर्फी भवन (Ashrafi Bhawan) के पास मंडप में आयोजित पंच नारायण महायज्ञ (Pancha Narayan Maha Yagya) में आहुति अर्पित की। इस मौके पर सीएम ने कहा कि श्रीहरि की कृपा से यह सृष्टि संचालित है। अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) त्रेतायुग की अवधारणा को जिंदा कर रहा है। विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा।
श्री अयोध्या धाम में 'अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद्भागवत पाठ, पंच नारायण महायज्ञ' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/YJUn7ebpwp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 20, 2024
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि विरासत को विस्मृत कर हम भौतिक विकास को नहीं बनाए रख सकते। विरासत और भौतिक विकास का समन्वय होना चाहिए। भारत की परंपरा इष्ट देवों, धर्म स्थलों, मान बिंदुओं से है। इन मूल्यों को याद कर आगे बढ़ेंगे तो भारत बना रहेगा। पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में नया भारत विकसित भारत (New India Developed India) के रूप में आगे बढ़ रहा है।
सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जिसने हर मत और मजहब को विपत्ति के समय शरण दिया, लेकिन क्या कभी हिंदुओं के साथ ऐसा हुआ? बांग्लादेश में, उससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान में क्या हुआ? सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि देश में सनातन धर्म के गौरव स्थलों को नष्ट करने वाले लोग कौन थे और उन्होंने ऐसा क्यों किया? आखिर इसके पीछे उनकी क्या मंशा थी? इन बर्बर कृत्यों के जरिए पूरी धरती को नर्क बनाने की साजिश का हिस्सा था।
मंदिरों को तोड़े जाने का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने इसके तहत कभी काशी में काशी विश्वनाथ मंदिर, कभी अयोध्या में रामजन्मभूमि, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि तो कभी संभल में कल्कि अवतार की हरिहर भूमि, कभी भोज में, हर समय हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा गया। इस मंदिरों को तोड़ने से उनका वंश और खून ही नष्ट हुआ होगा।
औरंगजेब के खानदान के लोग आज कोलकाता के पास चलाते हैं रिक्शा
उन्होंने कहा कि जब मैं लोगों से पूछता हूं कि मंदिर तोड़ने वाले लोगों के परिवार की आज की स्थिति क्या है, तो लोग बताते हैं कि औरंगजेब के परिवार के लोग उनके वर्तमान खानदान के लोग आज कोलकाता के पास रिक्शा चलाते हैं। अगर उसने मंदिर तोड़े नहीं होते और मंदिरों को नुकसान नहीं पहुंचाया होता, तो आज उनके लोगों को यह दुर्गति नहीं देखनी पड़ती। उसके औलादों को ये दिन नहीं देखना पड़ता। उन्होंने आगे कहा कि इन मंदिरों को अपवित्र करने वालों के वंश और वंशज नष्ट हो जाएंगे। केवल सनातन धर्म ही विश्व शांति स्थापित कर सकता है।