HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. अगर साड़ी के साथ पहन रही हैं आप भी शेपवियर तो जान लें ये जरुरी बातें

अगर साड़ी के साथ पहन रही हैं आप भी शेपवियर तो जान लें ये जरुरी बातें

स्लिम दिखने के लिए साड़ी पर शेप वियर पहनना पसंद करती है। इसे पहनने से पेट के आस पास का मोटापा छिप जाता है और स्लिम लुक देता है। मार्केट में तमाम तरह के शेप वियर आते है जो कमर और पेट के बढ़े हुए वजन को छिपाकर अच्छा लुक देते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

स्लिम दिखने के लिए साड़ी पर शेप वियर पहनना पसंद करती है। इसे पहनने से पेट के आस पास का मोटापा छिप जाता है और स्लिम लुक देता है। मार्केट में तमाम तरह के शेप वियर आते है जो कमर और पेट के बढ़े हुए वजन को छिपाकर अच्छा लुक देते है।

पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

अगर आप भी शेप वियर का इस्तेमाल करती है तो कुछ जरुरी बातें आपके लिए जानना बेहद जरुरी है। साड़ी के लिए मिलने वाले शेप वियर की वैराइटी मार्केट में बहुत अधिक है। ऐसे में सोच समझ कर ही पैसे खर्च करें।

साड़ी के साथ शेप वियर घर के फंक्शन में पहनने की गलती न करें। यह आपको अन्कफर्ट कर सकता है। कई बार साड़ी शेप वियर इतने टाइट होते हैं कि उसमें चलने में चलने में दिक्कत होती है। अगर आप हैवी फैब्रिक की साड़ी पहन रहे है तो शेप वियर संभालने में दिक्कत हो सकती है।

अगर आप जॉर्जेट, शिफॉन जैसी साड़ियां पहनने पर शेप वियर बहुत अजीब लुक देता है। क्योंकि ये कमर के पास आपके शरीर को स्लिम कर देता है। जिसकी वजह से साड़ी ठीक से शेप वियर के साथ फिट नहीं बैठती।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...