स्लिम दिखने के लिए साड़ी पर शेप वियर पहनना पसंद करती है। इसे पहनने से पेट के आस पास का मोटापा छिप जाता है और स्लिम लुक देता है। मार्केट में तमाम तरह के शेप वियर आते है जो कमर और पेट के बढ़े हुए वजन को छिपाकर अच्छा लुक देते है।
स्लिम दिखने के लिए साड़ी पर शेप वियर पहनना पसंद करती है। इसे पहनने से पेट के आस पास का मोटापा छिप जाता है और स्लिम लुक देता है। मार्केट में तमाम तरह के शेप वियर आते है जो कमर और पेट के बढ़े हुए वजन को छिपाकर अच्छा लुक देते है।
अगर आप भी शेप वियर का इस्तेमाल करती है तो कुछ जरुरी बातें आपके लिए जानना बेहद जरुरी है। साड़ी के लिए मिलने वाले शेप वियर की वैराइटी मार्केट में बहुत अधिक है। ऐसे में सोच समझ कर ही पैसे खर्च करें।
साड़ी के साथ शेप वियर घर के फंक्शन में पहनने की गलती न करें। यह आपको अन्कफर्ट कर सकता है। कई बार साड़ी शेप वियर इतने टाइट होते हैं कि उसमें चलने में चलने में दिक्कत होती है। अगर आप हैवी फैब्रिक की साड़ी पहन रहे है तो शेप वियर संभालने में दिक्कत हो सकती है।
अगर आप जॉर्जेट, शिफॉन जैसी साड़ियां पहनने पर शेप वियर बहुत अजीब लुक देता है। क्योंकि ये कमर के पास आपके शरीर को स्लिम कर देता है। जिसकी वजह से साड़ी ठीक से शेप वियर के साथ फिट नहीं बैठती।