1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Dum Aloo: स्पाइसी और चटपटा खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें दम आलू की रेसिपी

Dum Aloo: स्पाइसी और चटपटा खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें दम आलू की रेसिपी

दम आलू बहुत ही टेस्टी और स्पाइसी रेसिपी है। खासकर स्पाइसी और मसालेदार खाना पसंद करने वालों के लिए यह फेवरेट डिश है। आज हम आपको घर में दम आलू बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इसे आप रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

दम आलू बहुत ही टेस्टी और स्पाइसी रेसिपी है। खासकर स्पाइसी और मसालेदार खाना पसंद करने वालों के लिए यह फेवरेट डिश है। आज हम आपको घर में दम आलू बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इसे आप रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

दम आलू बनाने के लिए सामग्री

छोटे वाले हल्के उबले आलू,
काजू,
दालचीनी,
लौंग
जीरा,
बड़ी इलायची,
तेज पत्ता,
प्याज,
हरी धनिया,
दही,
हरी मिर्च,
टमाटर,
लहसुन
अदरक

दम आलू बनाने का तरीका

दम आलू बनाने के लिए  सबसे पहले आपको छोटे उबले हुए आलू को लेना है, उनमें छेद करना है और एक बाउल में जमा करना है। इसके बाद इस आलू पर हल्दी, नमक, लाल मिर्च पाउडर और दही मिलाकर रख दें।

पढ़ें :- Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

अब एक कड़ाही लें, इसे गैस पर चढ़ाएं और इसमें हल्का सा तेल डालें। इसमें काजू, दालचीनी, लौंग और जीरा, बड़ी इलायची, तेज पत्ता, प्याज, लहसुन और अदरक मिलाकर भून लें। जब ये हल्का भून जाए तो इसे मिक्सर में डालकर पीस लें। इसके बाद टमाटर काटकर इसे पीसकर भी रख लें।

अब कड़ाही गैस पर चढ़ाएं। तेल डालें और इसे पूरी तरह से गर्म होने दें। जब ये गर्म हो जाए तो इसमें थोड़ा सा जीरा और हींग डालें। इसमें ऊपर से जो कुछ भी आपने पीसा है सबकुछ डाल दें। अब इसमें हल्दी, धनिया और मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं। नमक डालें और मसाले को पकाएं।

अब, दूसरी तरफ एक पैन लें इसमें हल्का सा तेल डालकर और उबले आलू डालकर भून लें। आलू भूनते जाएं और मसाले में डालते जाए। सबको अच्छी तरह से पकाएं। इसमें ऊपर से कसूरी मेथी डालकर भूनते रहें। जब इसमें से रंग और खुशबू आने लगे तो हल्का पानी डालें और पकाएं। पक जाने पर इसमें धनिया पत्ती काटकर मिला लें। हो गया तैयार आपका दम आलू और अब आराम से इसे सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...