अधिकतर महिलाएं अपने रुखे और बेजान बालों से परेशान रहती है। इसके लिए बाजार में मौजूद तमाम हेयर केयर प्रोडक्टों का इस्तेमाल भी करती हैं लेकिन कुछ दिन बाद बाल वैसे ही उलझे और रुखे नजर आने लगते है। डैमेज बालों को रिपेयर करने में समय लगता है। आज हम आपको कुछ घर में कुछ हेयर केयर टिप्स बताने डा रहे है जिसे फॉलो करके बालों को रिपेयर कर सकते है।
अधिकतर महिलाएं अपने रुखे और बेजान बालों से परेशान रहती है। इसके लिए बाजार में मौजूद तमाम हेयर केयर प्रोडक्टों का इस्तेमाल भी करती हैं लेकिन कुछ दिन बाद बाल वैसे ही उलझे और रुखे नजर आने लगते है। डैमेज बालों को रिपेयर करने में समय लगता है। आज हम आपको कुछ घर में कुछ हेयर केयर टिप्स बताने डा रहे है जिसे फॉलो करके बालों को रिपेयर कर सकते है।
नारियल तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। नारियल तेल में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रुप में इसका इस्तेमाल कर सकते है। फैटी एसिड से भरपूर ये तेल बालों को गहराई से नमी देने में मदद करता है। इसे लगाने के लिए नारियल तेल को हल्का गर्म करें। फिर इसे अपने स्कैल्प पर बालों में मालिश करें। इसे कम से कम 30 मिनट या रातभर के लिए लगा रहने दें। ताकि बालों में अच्छी नमी बनी रहे। बाद में हल्के शैंपू से धो लें।
डैमेज बालों को मजबूत करने के लिए आप अंडे का पैक लगा सकते है। इसके लिए अंडे को फेटे और इसमें जैतून के तेल में मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके बालों में लगा लें। आधा घंटे बाद शैंपू कर लें।
इसके अलावा घी बालों और स्कैल्प को गहराई से पोषण और नमी देने में मदद करता है। सूखे, डैमेज बालों की मरम्मत करने में मदद करता है। घी में मौजूद विटामिन ए और ई बालों के विकास को बढ़ावा देते है और बालों का झड़ना कम करते है। इसे लगाने के लिए घी को गर्म करें और बालों औऱ अपने स्कैल्प और बालों पर मालिश करें। एक घंटे के बाद शैंपू कर लें।