1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. इन बातों का ध्यान रखते हुए अगर बनाएंगे Hairstyle, तो चेहरे पर देगा Perfect Look

इन बातों का ध्यान रखते हुए अगर बनाएंगे Hairstyle, तो चेहरे पर देगा Perfect Look

हेयर स्टाइल किसी चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करती है। वहीं आपकी जरा सी चूक आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है। हेयर स्टाइल को चेहरे के हिसाब से करना चाहिए। जो फेस पर सूट करें। अगर आपका चेहरा ओवल शेप है तो इस फेस पर आप कोई भी हेयर स्टाइल कर सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

हेयर स्टाइल किसी चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करती है। वहीं आपकी जरा सी चूक आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है। हेयर स्टाइल को चेहरे के हिसाब से करना चाहिए। जो फेस पर सूट करें। अगर आपका चेहरा ओवल शेप है तो इस फेस पर आप कोई भी हेयर स्टाइल कर सकते है।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

लगभग सभी हेयर स्टाइल सूट करती है। ये फेस शेप काफी बैलेंस होता है। ऐसे में आपको हेयर स्टाइल बनाते हुए किसी एरिया को कंसील या हाइलाइट करने की जरुरत नहीं होती। आप चाहे तो अपने बालों को स्ट्रेट, कर्ल या वेवी लुक दे सकती है। इसके अलावा डेली वियर में बालों को बन या पोनी बना कर सिक्योर कर सकती है।

वहीं अगर आपका चेहरे का आकार गोल यानी राउंड शेप है तो ऐसे में हेयरस्टाइल का चयन करना चाहिए। जो फेस को और गोल न दिखाए बल्कि उसमें लंबाई एड करें। इसके लिए बालों को कभी भी स्लीक लुक ना दें बल्कि हेड के ऊपर थोड़ी सी वॉल्यूम एड करने की कोशिश करें।इसके लिए आप बैंक कांबिंग या स्टाइलिंग टूल्स की मदद से वेव्स क्रिएट कर सकती है। वहीं आप लंबी साइड बैग्स भी रख सकती है, ये भी आपके फेस को लंबा दिखाने में मदद करेगा।

डायमंड फेस शेप वाली महिलाओं की जॉलाइन काफी अधिक शार्प होती है और चिन काफी प्लाइंटी होती है। ऐसे में आपको कोई ऐसा हेयर स्टाइल चुनना चाहिए जो फेस की लंबाई को बैलेंस करने का काम करें। ऐसे में बिल्कुल टाइट हेड पोनी या बन बनाने से बचें। फेस को बैलेंस करने के लिए आप बैग्स भी रख सकती है। लो बन विद साइज बैग्स इस फेस शेप पर काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा पार्टिंग में थोड़ा सा एक्सपेरियमेंट करें। मिडिल पाटिंग की जगह साइड या जिग जैग पाटिंग ट्राई करें।

हार्ट फेस शेप में चेहरा ऊपर की तरह से कुछ चौड़ा होता है वहीं नीचे की साइड से वो काफी प्वाइंटी हो जाता है। ऐसे में आपको अपने फेस को बैलेसिंग लुक देने के लिए ऐसे हेयर स्टाइल का चुनाव करना चाहिए। जो फेस से लेकर जॉलाइन तक एक फ्लोइंग लुक क्रिएट करें। इसके लिए हाई पोनीटेल, टॉप नॉट और हाई बन जैसे ट्रेंडी हेयरस्टाइल बना सकती है। ओपन हेयर रखना पसंद करती है तो अपने अनुसार बॉब कट या लेयर्ड कट हेयर स्टाइल करा सकती है।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...