1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. मुजफ्फरपुर में जादू दिखा ठगी करने वालों को ग्रामीणों ने दबोचा, पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले

मुजफ्फरपुर में जादू दिखा ठगी करने वालों को ग्रामीणों ने दबोचा, पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले

मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur District) अहियापुर थाना (Ahiyapur Police Station) के  भिखनपुर इलाके में जादू दिखा चकमा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने दोनों बदमाशों को बांधकर पीटा। सूचना पर मौके पर पहुंची।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur District) अहियापुर थाना (Ahiyapur Police Station) के  भिखनपुर इलाके में जादू दिखा चकमा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने दोनों बदमाशों को बांधकर पीटा। सूचना पर मौके पर पहुंची।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

अहियापुर थाने (Ahiyapur Police Station)  की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद दोनों आरोपितों को पकड़कर थाने ले गई। थानाध्यक्ष रोहन कुमार (Police Station Head Rohan Kumar) ने बताया आरोपितों के नाम-पता का सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में भिखनपुर इलाके की महिला सुनीता देवी (Sunita Devi) ने अहियापुर थाने (Ahiyapur Police Station)  में आरोपितों के विरुद्ध शिकायत की है।

महिला ने बताया कि 13 जुलाई को पटना के चपौल अकौना के मेडकल राठौर और राहुल कुमार अपने एक साथी के साथ उनके घर आए। जादू दिखाने का झांसा देकर आरोपितों ने उनके ऊपर कुछ छिड़क दिया। इससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद आरोपितों ने कान के टॉप और नगदी पांच सौ रुपए उड़ा लिए। कुछ देर बाद उन्हें होश आया तो आरोपित भाग चुके थे। बुधवार काे वही दोनों आरोपित गांव में घूम रहे थे। दोनों को पहचाते ही चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपितों को पकड़कर पिटाई कर दी गई। पिटाई में आरोपित जख्मी हो गए।

रिपोर्ट : सतीश सिंह

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...