HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर रेप, बनाया अश्लील वीडियो

वाराणसी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर रेप, बनाया अश्लील वीडियो

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा को गेस्ट हाउस बुलाकर उसे पहले नशीला पदार्थ पिलाया और फिर रेप कर डाला। इतना ही नहीं इस दौरान छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा को गेस्ट हाउस बुलाकर उसे पहले नशीला पदार्थ पिलाया और फिर रेप कर डाला। इतना ही नहीं इस दौरान छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया।

पढ़ें :- Viral Video: स्कॉर्पियो सवार कुछ रईसजादों ने एक साइकिल सवार मजदूर को छह किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब छात्रा को होश आया और अपने साथ हुई दरिंदगी का एहसास हुआ। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए मुंह बंद रखने की धमकी दी गई।

छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्रा की शिकायत पर लंका थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि छात्रा ने पुलिस को बताया कि भोगावीर स्थित एक प्राइवेट हॉस्टल में रहकर वह नीट की तैयारी करती है। उसके जानने वाले राज जान ने उसे पेंगई गेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया था।

जब छात्रा उससे मिलने पहुंची तभी बातचीत के दौरान युवक ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ पिला दिया। नशीला पदार्थ पीने के थोड़ी देर बाद ही छात्रा बेहोश हो गई। इसके बाद युवक ने छात्रा के साथ रेप किया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

नशा उतरने के बाद अपने साथ हुई घटना का एहसास हुआ तो छात्रा ने आक्रोश जताते हुए विरोध किया। छात्रा के रोने पर धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी को भी बताया तो वीडियो को वायरल करने की धमकी दे डाली। युवक की धमकी के बाद छात्रा ने धमकी से डरने की बजाय पुलिस को तहरीर दे दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर युवक को भगवानपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें :- Bareilly News: पंतग का मांझा बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, तीन लोगो की मौत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...