1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs PAK Match Venue: दुबई में भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत, एशिया कप 2025 के वेन्यू का ऐलान

IND vs PAK Match Venue: दुबई में भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत, एशिया कप 2025 के वेन्यू का ऐलान

ACC Mens Asia Cup 2025 Venue: एशियाई क्रिकेट परिषद ने आधिकारिक तौर पर एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 के आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी है। शीर्ष एशियाई क्रिकेट देशों के इस टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई और अबू धाबी में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान भारत बनाम पाकिस्तान, बहुप्रतीक्षित मैच दुबई में खेला जाएगा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ACC Mens Asia Cup 2025 Venue: एशियाई क्रिकेट परिषद ने आधिकारिक तौर पर एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 के आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी है। शीर्ष एशियाई क्रिकेट देशों के इस टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई और अबू धाबी में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान भारत बनाम पाकिस्तान, बहुप्रतीक्षित मैच दुबई में खेला जाएगा। आइये जानते हैं कि एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 के मैच कब और कहां खेले जाएंगे-

पढ़ें :- IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming: आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने उतरेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे

पुरुष एशिया कप का पूरा कार्यक्रम

9 सितंबर – अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग (अबू धाबी)

10 सितंबर – भारत बनाम यूएई (दुबई)

11 सितंबर – बांग्लादेश बनाम हांगकांग (अबू धाबी)

पढ़ें :- Gold Silver Price : सोना एक झटके में 7200 रुपए सस्ता, चांदी पड़ गई फीकी

12 सितंबर – पाकिस्तान बनाम ओमान (दुबई)

13 सितंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (अबू धाबी)

14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

15 सितंबर – यूएई बनाम ओमान (अबू धाबी) और श्रीलंका बनाम हांगकांग (दुबई)

16 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफ़ग़ानिस्तान (अबू धाबी)

पढ़ें :- प्रेमानंद महराज के लिए बांके बिहारी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

17 सितंबर – पाकिस्तान बनाम यूएई (दुबई)

18 सितंबर – श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान (अबू धाबी)

19 सितंबर – भारत बनाम ओमान (अबू धाबी)

पुरुष एशिया कप- सुपर 4 मैच

20 सितंबर – बी1 बनाम बी2 (दुबई)

21 सितंबर – एआई बनाम ए2 (दुबई)

पढ़ें :- सीएम योगी के विज़न पर 5 महानगरों में खुलेंगे ‘इन्वेस्ट यूपी’ के सैटेलाइट निवेश प्रोत्साहन ऑफिस

23 सितंबर – ए2 बनाम बी1 (अबू धाबी)

24 सितंबर – ए1 बनाम बी2 (दुबई)

25 सितंबर – ए2 बनाम बी2 (दुबई)

26 सितंबर – ए1 बनाम बी1 (दुबई)

28 सितंबर – फ़ाइनल (दुबई)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...