HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Indian Navy Viral Video : नौसेना अधिकारी के हवा में उलझे पैराशूट, रामकृष्ण बीच पर पानी में गिरे, बाल-बाल बचे

Indian Navy Viral Video : नौसेना अधिकारी के हवा में उलझे पैराशूट, रामकृष्ण बीच पर पानी में गिरे, बाल-बाल बचे

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के दो अधिकारी गुरुवार को ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन (Operational Demonstration) के रिहर्सल के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए। उनके पैराशूट (Parachute)  उतरने के दौरान आपस में उलझ गए, जिससे वे विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के रामकृष्ण बीच (Ramakrishna Beach) के पानी में आ गिरे। गनीमत रही कि दोनों अधिकारी सुरक्षित बच गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

विशाखापट्टनम। भारतीय नौसेना (Indian Navy) के दो अधिकारी गुरुवार को ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन (Operational Demonstration) के रिहर्सल के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए। उनके पैराशूट (Parachute)  उतरने के दौरान आपस में उलझ गए, जिससे वे विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के रामकृष्ण बीच (Ramakrishna Beach) के पानी में आ गिरे। गनीमत रही कि दोनों अधिकारी सुरक्षित बच गए।

पढ़ें :- सपा सांसद दरोगा सरोज के पोते की सड़क हादसे में मौत, अखिलेश यादव ने जताया शोक

हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्वी नौसेना कमान (Indian Navy)  के ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन (Operational Demonstration) की तैयारी चल रही थी। वीडियो में देखा गया कि दोनों अधिकारी पैराशूट लिए आसमान में उड़ रहे थे। उनमें से एक के पास राष्ट्रीय ध्वज था। लेकिन उतरने के दौरान उनके पैराशूट (Parachute) आपस में ही उलझ गए और वे समुद्र में गिर गए।

पढ़ें :- भारत ने सबमरीन से लॉन्च होने वाली परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल K-4 का किया सीक्रेट परीक्षण, पलभर में दुश्मन का होगा काम-तमाम

रेस्क्यू ऑपरेशन नौसेना की एक बोट पास में ही मौजूद थी, जिसने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना के समय रिहर्सल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

मुख्य कार्यक्रम कल भारतीय नौसेना (Indian Navy)  का ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन (Operational Demonstration) कल (4 जनवरी) को विशाखापट्टनम के रामकृष्ण बीच (Ramakrishna Beach) पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (Chief Guest Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu) होंगे, जबकि मेजबानी पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढरकर (Flag Officer Commanding-in-Chief Vice Admiral Rajesh Pendharkar) करेंगे।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां इस डेमोंस्ट्रेशन में नौसेना की अत्याधुनिक क्षमताओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें युद्धपोत, पनडुब्बियां, विमान, नौसेना का बैंड और मरीन कमांडो (Marcos) द्वारा आकर्षक प्रदर्शन शामिल होगा। यह आयोजन आंध्र प्रदेश के लोगों और भारतीय नौसेना के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता है। नौसेना (Navy) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह देश के समुद्री हितों की रक्षा के लिए नौसेना की तैयारी और प्रतिबद्धता का परिचायक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...