IPL 2024 Schedule : बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। बता दें कि टूर्नामेंट के शुरुआती 17 दिन के मैचों के शेड्यूल की घोषणा की गई है।
IPL 2024 Schedule : बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। बता दें कि टूर्नामेंट के शुरुआती 17 दिन के मैचों के शेड्यूल की घोषणा की गई है। मार्च से मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पूरे शेड्यूल की घोषणा बाद में करेगा। बीसीसीआई (BCCI) ने कुल 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया है। पहला मुकाबला 22 मार्च को आठ बजे से खेला जाएगा, जिसके बाद दोपहर के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम के मुकाबले 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। इस दौरान फैंस को कुल चार डबल हेडर मैच देखने को मिलेंगे।
🚨 NEWS 🚨
Schedule for first two weeks of #TATAIPL 2024 announced.
During the two-week period, 21 matches will be played across 10 cities, with each team playing a minimum of three matches and a maximum of five.
Details 🔽https://t.co/rUQH1MHGsE
पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : 'हाइब्रिड मॉडल' पर ही होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC की लगी मुहर, यहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले
— IndianPremierLeague (@IPL) February 22, 2024
IPL 2024 Schedule
CSK vs RCB, 22 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (चेन्नई)
PBKS vs DC, 23 मार्च – दोपहर 3:30 बजे (मोहाली)
KKR vs SRH, 23 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (कोलकाता)
RR vs LSG, 24 मार्च – दोपहर 3:30 बजे IST (जयपुर)
GT vs MI, 24 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (अहमदाबाद)
RCB vs PBKS, 25 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (बेंगलुरु)
CSK vs GT, 26 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (चेन्नई)
SRH vs MI, 27 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (हैदराबाद)
RR vs DC, 28 मार्च- शाम 7:30 बजे IST (जयपुर)
RCB vs KKR, 29 मार्च- शाम 7:30 बजे IST (बेंगलुरु)
LSG vs PBKS, 30 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (लखनऊ)
GT vs SRH, 31 मार्च – दोपहर 3:30 बजे (अहमदाबाद)
DC vs CSK, 31 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (विशाखापत्तनम)
MI vs RR, 1 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (मुंबई)
RCB vs LSG, 2 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (बेंगलुरु)
DC vs KKR, 3 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (विशाखापत्तनम)
GT vs PBKS 4 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (अहमदाबाद)
SRH vs CSK 5 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (हैदराबाद)
RR vs RCB 6 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (जयपुर)
MI vs DC 7 अप्रैल – दोपहर 3:30 बजे IST (मुंबई)
LSG vs GT 7 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (लखनऊ)
आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में 74 मैच खेले जाएंगे, लेकिन पिछले साल 60 दिनों के बजाय, इस बार मैच 67 दिनों तक होंगे। आम चुनाव के कारण आईपीएल के शेड्यूल में एक सप्ताह का विस्तार किया गया है। 2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव हुए थे, तब भी इसी तरह का एप्रोच अपनाया गया था, तब भी आईपीएल का शेड्यूल दो हिस्सों में आया था। आईपीएल फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है।