Ishan Kishan : पिछले कुछ समय से भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी सुर्खियों में रहे हैं। इस दौरान कथित तौर पर टीम मैनेजमेंट की उनसे नाराजगी और उनके क्रिकेट से अचानक दूर होने को लेकर खबरें सामने आती रही हैं। हालांकि, बीसीसीआई और हेड कोच राहुल द्रविड़ कहते रहे हैं कि उन्हें ईशान और उनके अलगे प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, अब ईशान को लेकर एक नई खबर सामने आयी है।
Ishan Kishan : पिछले कुछ समय से भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी सुर्खियों में रहे हैं। इस दौरान कथित तौर पर टीम मैनेजमेंट की उनसे नाराजगी और उनके क्रिकेट से अचानक दूर होने को लेकर खबरें सामने आती रही हैं। हालांकि, बीसीसीआई और हेड कोच राहुल द्रविड़ कहते रहे हैं कि उन्हें ईशान और उनके अलगे प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, अब ईशान को लेकर एक नई खबर सामने आयी है।
दरअसल, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। इसके बाद वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं? इसके बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी। वहीं, अब बात सामने आयी है कि ईशान किशन बड़ौदा में प्रैक्टिस कर रहे हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान इस समय बड़ौदा के किरण मोरे एकेडमी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। हार्दिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और ईशान भी इसी टीम का हिस्सा हैं। माना जा रहा है कि ईशान किशन अब सीधे IPL में ही खेलते नजर आएंगे। फिलहाल, ईशान ने इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि पिछले दिनों राहुल द्रविड़ से ईशान के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ईशान ने खुद ही क्रिकेट से ब्रेक लिया है। वापसी को लेकर भी ईशान पर ही सबकुछ निर्भर है। कोच ने बताया था कि ईशान टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हालांकि, ईशान ने इस समय रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बीसीसीआई (BCCI) और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JCA) को भी कोई जानकारी नहीं दी है।