HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Attack Yemen : इजरायल  ने यमन में पावर प्लांट-बंदरगाह तबाह किए , कई मरे

Israel Attack Yemen : इजरायल  ने यमन में पावर प्लांट-बंदरगाह तबाह किए , कई मरे

इजरायल   अपने दुश्मनों पर कहर बन कर टूट पड़ा है। लेबनान में हमले के बाद  इजराइल ने यमन को ​निशाने पर ले लिया है और बड़ा हमला किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel Attack Yemen : इजरायल   अपने दुश्मनों पर कहर बन कर टूट पड़ा है। लेबनान में हमले के बाद  इजराइल ने यमन को ​निशाने पर ले लिया है और बड़ा हमला किया।   इजराइल ने हूती ठिकानों पर बमबारी कर 12 जेट, पावर प्लांट और होदियाह शहर के बंदगाह को नष्ट कर दिया। खबरों के अनुसार, इस हमले में 4 हूती विद्रोहियों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए। दूसरी तरफ लेबनान के कई शहरों में इजरायल ने हवाई हमले जारी रखा है। इन हमलों में हिजबुल्लाह सेंट्रल काउंसिल का डिप्टी चीफ नबील काउक मारा गया।

पढ़ें :- Israel hospitals 'donate blood': 'ब्लड डोनेट' के लिए इजराइल में अस्पतालों के बाहर उमड़ी लोगों की भीड़

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच पिछले 9 महीने से जंग चल रही है। जंग के बीच जुलाई में इजरायल ने हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी।
हूती विद्रोहियों ने 19 जुलाई को इजराइल की राजधानी तेल अवीव पर ड्रोन अटैक किया था, इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 10 लोग घायल हुए थे।

खबरों के अनुसार, हूती विद्रोहियों ने पिछले 2 दिनों में इजराइल पर मिसाइलें दागी थीं। जिसके बाद अब इजराइल ने बयान जारी कर कहा कि उसने लड़ाकू विमानों के जरिए यमन के रास ईसा और होदेइदाह पोर्ट पर बिजली संयंत्रों पर हमला किया है। इजराइल के हमले के बाद बंदरगाह से जुड़े होदेइदाह शहर के बड़े हिस्से में बिजली सप्लाई ठप हो गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...