इजरायल और हमास के बीच जंग में गाजा खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। हमास के आतंकियों को चुन चुन कर ढ़ेर करने वाले इजरायल ने हमास के कई कमांडरों को मार गिराया।
Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच जंग में गाजा खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। हमास के आतंकियों को चुन चुन कर ढ़ेर करने वाले इजरायल ने हमास के कई कमांडरों को मार गिराया। हालात ऐसे बन गए हैं कि गाजा में इमारतें खंडहर नजर आ रही हैं और लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। खबरों के अनुसार , इजरायल ने फिर किया अटैक किया है।
इजरायल ने मंगलवार देर रात और बुधवार तड़के हुए हमले किए हैं। इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, हमलों में जान गंवाने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इजरायल की नाकेबंदी और दो साल से जारी सैन्य कार्रवाई के चलते क्षेत्र में करीब 20 लाख लोग खने के संकट से जूझ रहे है। राहत सामाग्री वितरण के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं।
अब तक हुई मौत
इजरायली हमलों के बीच बुधवार को 100 से अधिक मानवाधिकार संगठनों और चैरिटी समूहों ने पत्र जारी किया है। इस पत्र में गाजा के लिए अधिक सहायता मांगी गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जंग शुरू होने से अब तक 59,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। शिफा अस्पताल के अनुसार, इजरायल ने मंगलवार को गाजा सिटी के एक घर पर हमला कर कम से कम 12 लोगों को मार डाला जिनमें छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।