1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. घर पर बनाएं गुड़-नारियल की हेल्दी और टेस्टी बर्फी, जानिए ये आसान रेसिपी

घर पर बनाएं गुड़-नारियल की हेल्दी और टेस्टी बर्फी, जानिए ये आसान रेसिपी

Jaggery-Coconut Barfi Recipe: अगर आप मीठे के शौकीन है लेकिन कुछ ऐसा भी चाहते हैं जो टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी हो, तो हम आपको एक बेहतरीन स्वीट डिश के बारे में बताने वाले हैं। जिसे बनाना बेहद आसान है और इसका स्वाद आपका दिल जीत लेगा। सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप जल्दी से तैयार कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं नारियल का बुरादा और गुड़ के साथ तैयार बर्फी को बनाने की विधि। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Jaggery-Coconut Barfi Recipe: अगर आप मीठे के शौकीन है लेकिन कुछ ऐसा भी चाहते हैं जो टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी हो, तो हम आपको एक बेहतरीन स्वीट डिश के बारे में बताने वाले हैं। जिसे बनाना बेहद आसान है और इसका स्वाद आपका दिल जीत लेगा। सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप जल्दी से तैयार कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं नारियल का बुरादा और गुड़ के साथ तैयार बर्फी को बनाने की विधि।

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका

सामग्री

100 ग्राम गुड़, 100 ग्राम फ्रेश घिसा हुआ नारियल, 50 ग्राम देसी घी, ड्राई फ्रूट्स, मिल्क पाउडर एक कप, फ्रेश क्रीम एक कप और इलायची पाउडर।

बनाने की विधि

-सबसे पहले किसी बाउल में मिल्क पाउडर और फ्रेश क्रीम को मिक्स करके साइड में रख लें। लेकिन इसे मिक्स करते वक्त इसमे गुठलियां ना पड़ें।

पढ़ें :- Ghee Benefits on Empty Stomach : रोज सुबह खाली पेट खाएं एक चम्मच घी, कई परेशानियां होगी छूमंतर

-इसके बाद पैन में दो चम्मच देसी घी डालें और फ्रेश घिसा नारियल पैन में धीमी आंच पर भूनें।

-जब नारियल भुन जाएं तो इसमे गुड़ का पाउडर डाल लें और मिक्स कर लें।

-अब फ्रेश क्रीम और मिल्क पाउडर का मिक्सचर डालें।

-इसके बाद घी और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें।

-धीमी आंच पर इसे तब तक भूनें जब तक कि ये सूख ना जाए।

पढ़ें :- Pregnancy Risks Solution: प्रेगनेंसी में हो रही कोई दिक्कत या हैं पेट बीमारी से परेशान, बस ये एक चीज कई समस्या को करेगी दूर

-सूखने के बाद गैस की फ्लेम बंद कर दें।

-किसी प्लेट को पहले से देसी घी से ग्रीसकर रख लें।

-इसमे तैयार बर्फी का पेस्ट डालें और सेट करें। ऊपर से मनचाहे ड्राई फ्रूट्स चिपका दें।

-जब ये ठंडा हो जाए को मनचाहे बर्फी के आकार में काट लें।

-अब गुड़ और नारियल की बर्फी तैयार है।

पढ़ें :- Gobhi Manchurian Recipe: ऐसे घर पर बनाये गोभी मंचूरियन, बहार के खाने को कहेंगे टाटा बाय
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...