हिमालयी राज्य जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही भार बर्फबारी अब डरावनी होती जा रही है। खबरों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में हाल ही में एक भीषण एवलांच आया, जिससे क्षेत्र में स्थित कई होटलों को भारी नुकसान हुआ है।
मंगलवार को कश्मीर में हुई ताजा बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा और श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे घाटी में सैकड़ों पर्यटक फंस गए।
सोमवार देर रात से हिमपात शुरू हुआ और जल्द ही पूरा इलाका बर्फ की चपेट में आ गया। अधिकारियों ने बताया कि काज़ीगुंड और बनिहाल में नवयुग सुरंग के पास बर्फ जमा होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को बंद करना पड़ा।
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी 58 निर्धारित उड़ानें (29 आगमन और 29 प्रस्थान) रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने बताया कि दिन भर लगातार बर्फबारी के कारण रनवे का सुरक्षित उपयोग संभव नहीं था।