1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu-Kashmir: आतंकियों ने पर्यटकों पर किया हमला, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Jammu-Kashmir: आतंकियों ने पर्यटकों पर किया हमला, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है, जिसमें एक पर्यटक की मौत की खबर है, जबकि चार लोग घायल हैं। इसमें दो पर्यटकों की हालत गंभीर बनी हुई है। सुरक्षा बल और चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है, जिसमें एक पर्यटक की मौत की खबर है, जबकि चार लोग घायल हैं। इसमें दो पर्यटकों की हालत गंभीर बनी हुई है। सुरक्षा बल और चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

पहलगाम की बैसरन घाटी में एक पर्यटक रिसॉर्ट के ऊपरी घास के मैदान को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने गोलीबारी की जिसमें ये पर्यटक घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि यह एक लक्षित हमला था जिसमें आतंकवादी छद्मवेश में थे।

घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीमें क्षेत्र में भेजी गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की आवाजें सुनते ही सुरक्षाबलों को बायसरन क्षेत्र में भेजा गया, जो एक नॉन-मोटरेबल इलाका है। घटना से संबंधित अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। यह हमला हुआ जब पहलगाम पर्यटकों से भरा हुआ था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...