कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के बैंक खाते सीज होने पर पार्टी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि देश में बहु-दलीय व्यवस्था खतरे में है और देश में बहु-दलीय व्यवस्था (Multi-Party System) को बचाने के लिए न्यायपालिका को दखल देना चाहिए।
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के बैंक खाते सीज होने पर पार्टी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि देश में बहु-दलीय व्यवस्था खतरे में है और देश में बहु-दलीय व्यवस्था (Multi-Party System) को बचाने के लिए न्यायपालिका को दखल देना चाहिए। खरगे ने बैंक खाते सीज (Bank Account Seized) होने के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने का भी एलान किया।
सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – के Accounts Frozen कर दिए है।
ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है।
भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 16, 2024
पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार (Modi Government) ने देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress) , के खातों को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से तुरंत पहले सीज कर दिया है।’ खरगे ने लिखा कि ‘ये लोकतंत्र पर बड़ा हमला है। भाजपा (BJP) ने असंवैधानिक पैसा इकट्ठा किया है और भाजपा चुनाव में उसका इस्तेमाल करेगी, लेकिन जो पैसा हमने लोगों से चंदा लेकर इकट्ठा किया, उसे सीज कर दिया गया है!’
खरगे ने कहा कि ‘कांग्रेस मोदी सरकार (Modi Government) के इस अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) ने कहा यही वजह है कि मैंने कहा है कि देश में भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे। हम न्यायपालिका से अपील करते हैं कि देश में बहु-दलीय व्यवस्था (Multi-Party System) और लोकतंत्र को बचाया जाए।’