1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. ‘कैप्स कैफे’ पर फायरिंग  के बाद सदमे में हैं कपिल शर्मा , जानिए क्या आया रिएक्शन

‘कैप्स कैफे’ पर फायरिंग  के बाद सदमे में हैं कपिल शर्मा , जानिए क्या आया रिएक्शन

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर  कनाडा में  7 जुलाई को ‘कैप्स कैफे’ का उद्धाटन किया था। सोशल मीडिया पर  इसके खूब चर्चे थे। लेकिन गुरुवार को कपिल के कैफे पर फायरिंग की गई।  इस गोलीबारी की ज़िम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह ने लिया है। ये सब होने के बाद अब  कपिल की टीम  का रिएक्शन सामने आया है। आइए आपको बताते हैं की कपिल ने क्या कुछ कहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Indian telivision : स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर  कनाडा में  7 जुलाई को ‘कैप्स कैफे’ का उद्धाटन किया था। सोशल मीडिया पर  इसके खूब चर्चे थे। लेकिन गुरुवार को कपिल के कैफे पर फायरिंग की गई।  इस गोलीबारी की ज़िम्मेदारी  खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह ने लिया है। ये सब होने के बाद अब  कपिल की टीम का  रिएक्शन सामने आया है। आइए आपको बताते हैं की कपिल ने क्या कुछ कहा है।

पढ़ें :- Box Office Collection Day 10 : 'धुरंधर' की संडे की सुनामी में ध्वस्त हुए 'जवान', 'पठान', 'RRR' और 'एनिमल' के रिकॉर्ड

फायरिंग   के बाद टीम का  क्या रिएक्शन

कैप्स कैफे के तरफ से एक इंस्टा स्टोरी लगाई गयी है जिसमें लिखा है हमने इस कैफे को अपनी कम्यूनिटी के बीच इस उम्मीद से खोला था कि वो शानदार कॉफी के साथ खुशी से गपशप कर सकेंगे. हमारे इस सपने पर हिंसा का प्रहार दिल  तोड़ने वाला है. इस सदमे से उभरने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमने हार नहीं मानी है. आप सभी के सपोर्ट, दुआओं के लिए धन्यवाद. ये कैफे आपके भरोसे की वजह से है. आइए हम साथ में मिलकर हिंसा का विरोध करें. ये सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे ऐसी जगह बने जहां शांति और समुदाय हो. पोस्ट में बताया गया है कि कैप्स कैफे जल्द की वापसी करेगा।

पुलिस का फायरिंग  पर बयान

पढ़ें :- VIDEO-TV एक्टर अनुज सचदेवा संग हुई मारपीट, शख्स ने डंडे से पीटा , वीडियो देख दंग रह गए फैंस

इस  मामले पर पुलिस का बयान सामने आया है । पुलिस के मुताबिक ।0 जुलाई को सुबह 1.50 बजे के करीब सरे पुलिस को 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में कैफे पर गोली चलने की सूचना मिली. इसके बाद जब पुलिस पहुंची तब पता चला की गोलियां कैफे के तरफ चलाई गयी है। उस समय स्टाफ और मेंबर अंदर मौजूद थे लेकिन किसी को चोट नही आई। इसके बाद पुलिस सारे सबूत इकट्ठा करने में लगी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kap’s Cafe (@thekapscafe_)

पढ़ें :- अभिनेत्री करीना कपूर बेटों के साथ मिलने पहुंची लेजेंडरी फुटबॉलर लियोनेल मेसी से

Reported By : Akansha upadhyay

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...