HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kawasaki Ninja 300 : लॉन्च हुई मेड इन इंडिया कावासाकी निर्मित निंजा 300 , जानें कीमत

Kawasaki Ninja 300 : लॉन्च हुई मेड इन इंडिया कावासाकी निर्मित निंजा 300 , जानें कीमत

निंजा 300 को सीबीयू के ज़रिए लॉन्च किया है। यह बाइक फिलहाल भारत में ही बनाई जा रही है और इसकी कीमत 3.43 लाख रुपये है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kawasaki Ninja 300 : निंजा 300 को सीबीयू के ज़रिए लॉन्च किया है। यह बाइक फिलहाल भारत में ही बनाई जा रही है और इसकी कीमत 3.43 लाख रुपये है। 2024 कावासाकी निंजा कैंडी लाइम ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे दो नए रंगों में आएगी। पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक में ट्विन हेडलैंप, क्लिप-ऑन हैंडलबार और स्टेप्ड सीट है।

पढ़ें :- Mega Savings : नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू के टक्कर वाली इस SUV पर पाएं 93000 रुपये की छूट, कार में है 6-एयरबैग की सेफ्टी

निंजा 300 में CBU वैरिएंट में इस्तेमाल किया गया समान 296cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है। 11,000 rpm पर यह 26.1 Nm और 38.4 BHP उत्पन्न करता है। असिस्ट और स्लिपर क्लच के इस्तेमाल से इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

निंजा 300 में पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम और आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क है। ब्रेकिंग फंक्शन को संभालने के लिए दोनों तरफ डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल डिस्क का इस्तेमाल किया गया है।

भारतीय बाजार में निंजा 300 का मुकाबला केटीएम आरसी 390, टीवीएस अपाचे आरआर 310 और यामाहा आर3 से है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki की 40 साल की बादशाहत खत्म, इसे मिला देश की नंबर-1 कार का तमगा, जानें कीमत और फीचर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...