1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kia Clavis B-SUV : नई किआ क्लैविस बी-एसयूवी का लॉन्च से पहले टीजर जारी, जानें इसमें क्या खास है

Kia Clavis B-SUV : नई किआ क्लैविस बी-एसयूवी का लॉन्च से पहले टीजर जारी, जानें इसमें क्या खास है

पॉपुलर कोरियन कार निर्माता किआ इंडिया ने क्लैविस बी-एसयूवी की पहली टीज़र इमेज लॉन्च से पहले जारी की है।  कार निर्माता की यह देश में ब्रांड की सातवीं पेशकश होगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kia Clavis B-SUV : पॉपुलर कोरियन कार निर्माता किआ इंडिया ने क्लैविस बी-एसयूवी की पहली टीज़र इमेज लॉन्च से पहले जारी की है।  कार निर्माता की यह देश में ब्रांड की सातवीं पेशकश होगी। लुक की बात करें, तो इसे एल-शेप्ड एलईडी टेल लैंप और वर्टिकल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ फंक्शनल रूफ रेल दिए गए हैं। बेहतरीन फ्रंट डिजाइन के साथ इसे बॉक्सी टेल सेक्शन दिया जाएगा। किआ क्लैविस को भारतीय बाजार में सिरोस नाम से भी जाना जा सकता है और इसे सब-फोर-मीटर कैटेगरी में पेश किया जाएगा।

पढ़ें :- बाजार में बिकना बन्द हो गई Bajaj Pulsar N150, कंपनी ने official website से भी हटाया, क्या है मामला

इंजन
इसे ब्रांड के 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जिसे पांच-स्पीड मैनुअल और AMT इकाइयों के साथ जोड़ा गया है। यह मोटर, अपने मौजूदा स्टेट ऑफ़ ट्यून में, सोनेट में पेश की गई है और 82bhp और 115Nm का टॉर्क विकसित करती है।

फीचर्स
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 एयरबैग, एडास तकनीक और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

 

 

पढ़ें :- Vida V1 VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च , आसान और किफ़ायती कीमत में घर लाने का मौका

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...