जून के तीसरे गुरुवार को Kidney Cancer Day के रुप में मनाया जाता है। किडनी कैंसर दुनियाभर में 13वां कैंसर होता है। हर साल किडनी कैंसर के 4 लाख से ज्यादा नए मामलेआते हैं और लाखों लोगों की मौत हो जाती है।
जून के तीसरे गुरुवार को Kidney Cancer Day के रुप में मनाया जाता है। किडनी कैंसर दुनियाभर में 13वां सबसे आम कैंसर होता है। हर साल किडनी कैंसर के लाखों मामले सामने आते हैं और मौत हो जाती है। बताते चले कि हर साल किडनी कैंसर की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते है कि शरीर में पानी की मात्रा सही रखे।पेशाब से खून आता है या फिर इसका रंग लाल तो तुरन्त डॉक्टर से मिले। इसके और भी कारण हो सकतें हैं जैसे भूख न लगना, पीठ में या पीठ के बगल में दर्द हो , हमेशा थकान बनी रहें और बिना किसी कारण के शरीर का वजन कम होता जाये आदि
किडनी कैंसर से बचाव के लिये ये आदत को करें दूर
धूम्रपान करने वालों में किडनी कैंसर का जोखिम अधिक होता है। इस लिये शराब से बचना चाहियें। स्मोकिंग से दूर रहना चाहिये। मोटपा भी इसका इसका मेन कारण है इसलिये योग करें आलस को छोड़ दें। बाजार के बने खाना न खायें हमेशा घर के बने खाने को खायें। बाजार का बना पिज्ज बरगर किडनी के लिये बहुत नुकसान पहुंचाता है।