1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BHU परिसर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने मजदूर को रौंदा, मौत, नाराज छात्रों ने दिया धरना

BHU परिसर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने मजदूर को रौंदा, मौत, नाराज छात्रों ने दिया धरना

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में डालमिया हॉस्टल के सामने शनिवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद दिया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में डालमिया हॉस्टल के सामने शनिवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद दिया। हॉस्टल के सामने मौजूद छात्रोंने एसयूवी का पीछा किया तो चालक वाहन छोड़कर भाग गया। छात्रों ने गंभीर रुप से घायल मजदूर को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक मजदूर का नाम कृष्णचंद्र बताया जा रहा है।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

इस हादसे से भड़के छात्रों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। उन्होंने स्कर्पियों में तोड़ फोड़ कर दी। घटना के बाद छात्र धरने पर बैठ गए। परिसर में सुरक्षा को लेकर जमकर हंगामा काटा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक कृष्णचंद्र की सास विवि परिसर में रहती है। उनसे मिलने आया था और लौटते समय पीछे से स्कॉर्पियों ने उसे कुचल दिया। हॉस्टल के बाहर मौजूद छात्रों ने दुर्घटना को देख शोर मचाना शुरु कर दिया।

शोर को सुनकर बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हो गए। छात्रों ने एसयूवी का पीछा करना शुरु कर दिया। गाड़ी का ड्राईवर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। वहीं हादसे से भड़के छात्रों ने गाड़ी में तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया। मामले की सूचना पाकर पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग मौके पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियों सुदामा चौबे के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। इस हादसे के बाद छात्र सिंहद्वार पर एकत्र हो गए और गेट को बंद कर धरना देने लगे। वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने धरना दिया।

पढ़ें :- Lionel Messi के आने पर 'ब्लू और व्हाइट' रंग में रंगा कोलकाता, स्टार फुटबॉलर को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर लंबी कतार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...