1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. सिर्फ ₹899 में लॉन्च हुआ 30 घंटे चलने वाले ईयर बड्स, 10 मिमी ड्राइवर और IPX5 रेटिंग जैसी खूबियों से है लैस

सिर्फ ₹899 में लॉन्च हुआ 30 घंटे चलने वाले ईयर बड्स, 10 मिमी ड्राइवर और IPX5 रेटिंग जैसी खूबियों से है लैस

Earbuds Under ₹900: सस्ते इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के लिए मशहूर आईटेल ने भारत में अपने नए itel S9 Star Earbuds लॉन्च किए हैं। नए ईयर बड्स S9 ऑडियो सीरीज़ के तहत पेश किए गए हैं, जो AI एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (AI ENC), 10mm ड्राइवर और 30 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम जैसे फ़ीचर्स के साथ आते हैं। आइये नए आईटेल ईयर बड्स के स्पेक्स और उपलब्धता के बारे में जान लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Earbuds Under ₹900: सस्ते इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के लिए मशहूर आईटेल ने भारत में अपने नए itel S9 Star Earbuds लॉन्च किए हैं। नए ईयर बड्स, S9 ऑडियो सीरीज़ के तहत पेश किए गए हैं, जो AI एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (AI ENC), 10mm ड्राइवर और 30 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम जैसे फ़ीचर्स के साथ आते हैं। आइये नए आईटेल ईयर बड्स के स्पेक्स और उपलब्धता के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'

itel S9 Star Earbuds वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, बेसिक ऑपरेशन के लिए टच कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं। प्रत्येक ईयरबड में 28mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस की क्षमता 400mAh है। चार्जिंग को टाइप-C पोर्ट के ज़रिए सपोर्ट किया जाता है। S9 स्टार को पानी और पसीने से बचाव के लिए IPX5 रेटिंग भी मिली है। AI ENC कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ को कम करने में मदद करता है जिससे विभिन्न वातावरणों में आवाज़ की स्पष्टता बेहतर होती है। itel S9 Star Earbuds चार कलर ऑप्शन्स – ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, ब्राउन और व्हाइट – में उपलब्ध है। ₹899 की कीमत पर, इसे अब पूरे भारत में रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...