ट्रेन की चपेट में आई कोचिंग जा रही छात्रा,हाथ कटा
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: रविवार को सिसवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन पकड़ कर कोचिंग पढ़ने जा रही 21 वर्षीय छात्रा पैर फिसल जाने के बाद ट्रेन की चपेट में आ गई और उसका बायां हाथ कट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में उसे सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
सिसवा कस्बे के मुखर्जी नगर रायपुर निवासी नूर मोहम्मद की 21 वर्षीय बेटी हिना रविवार की सुबह कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बे में स्थित एक कोचिंग सेंटर में प्रतिदिन की तरह पढ़ने के लिए जा रही थी। आरती सहित अन्य सहेलियों के साथ सिसवा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर 55097 अप सवारी गाड़ी का इंतजार करने लगी। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से विलंब चल रही थी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची और 2 मिनट रुकने के बाद चल दी। इसी दौरान जल्दबाजी में हिना ट्रेन में चढ़ने लगी तो प्लेटफार्म पर खड़े सहायक स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुशवाहा ने आवाज लगाकर चढ़ने से मना किया। लेकिन तब तक छात्रा का पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में छात्रा का बायां हाथ कट गया और दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया।
ट्रेन गुजर जाने के बाद स्टेशन अधीक्षक ने किसी तरह उस छात्रा को पटरी से उठवा कर आनन फानन में मेमो तैयार कर एम्बुलेंस के से तत्काल सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भिजवाया। घटना की जानकारी होते ही परिजन भी भागे-भागे सीएचसी पहुंचे और घायल बेटी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर चले गए।
गोरखपुर जाने वाली 55097 अप सवारी गाड़ी पर चढ़ते समय छात्रा को रोका गया, लेकिन तब तक पैर फिसल जाने से वो ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। तत्काल एम्बुलेंस से उसे सीएचसी भिजवाया गया और घटना की सूचना मेमो के माध्यम से आरपीएफ इंस्पेक्टर कप्तानगंज को भेज दी गई।
प्रमोद कुमार कुशवाहा,सहायक स्टेशन अधीक्षक सिसवा रेलवे स्टेशन।
इस तरह की किसी दुर्घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। यदि जानकारी मिलती है तो जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोठीभार।