चोरी की बाइक सहित,तीन नेपाली नागरिक गिरफ्तार
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: कस्बे में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास में नौतनवां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार कर एक चोरी की बाइक बरामद किया है.
मिली जानकारी के मुतबिक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर खास की सूचना पर मार्डन स्कूल के पास से लगभग 3:30 बजे एक चोरी की मोटरसाइकिल सहित तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विशाल यादव और अमन जायसवाल व एक बाल अपचारी राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक चोरी के बाइक सहित विशाल यादव पुत्र राज किशोर यादव वार्ड नंबर 1 थाना बेलहिया जिला रूपंदेही व अमन जयसवाल पुत्र राजेश जायसवाल वार्ड नंबर-1बेनीपुर, थाना धकधई जिला रूपंदेही राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान कर दिया गया व एक बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।