दिग्गज आटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा 29 अप्रैल को अपनी XUV300 SUV का फेसलिफ्ट मॉडल XUV3XO को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। XUV3XO के फीचर्स और कीमत को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
Mahindra XUV3XO : दिग्गज आटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा 29 अप्रैल को अपनी XUV300 SUV का फेसलिफ्ट मॉडल XUV3XO को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। XUV3XO के फीचर्स और कीमत को लेकर नई जानकारी सामने आई है। पता चला है कि आगामी महिंद्रा XUV3XO लेवल 2 ADAS सुइट के साथ आएगी, जो सेगमेंट में पहली बार होगा। इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल सहित 10 ड्राइवर असिस्ट सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा गाड़ी सभी डिस्क ब्रेक और 7 एयरबैग जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी दी जाएंगी।
टर्बो पेट्रोल इंजन
महिंद्रा XUV3XO में मौजूदा के समान एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 110hp की पावर और 200 Nm टॉर्क देता है।
1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन
दूसरा 1.2-लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 130 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जबकि तीसरा 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन मिलेगा, जो 117 hp की पावर और 300Nm का आउटपुट देता है।
6-स्पीड ऑटो शिफ्ट AMT
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटो शिफ्ट AMT का विकल्प होगा।
कीमत
इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो आगामी महिंद्रा XUV3XO को नए LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, नए C-आकार के LED DRLs, कनेक्टेड LED टेल लाइट्स के साथ नया लुक मिलेगा।