कई बार दिन या रात के खाने में चावल बच जाता है। ऐसे में महिलाएं इसे फेंकने की बजाय किसी तरह से इस्तेमाल करने के आइडिया ढूंढती है। आज हम आपको बचे हुए चावल से मुठिया बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
Rice muthia:कई बार दिन या रात के खाने में चावल बच जाता है। ऐसे में महिलाएं इसे फेंकने की बजाय किसी तरह से इस्तेमाल करने के आइडिया ढूंढती है। आज हम आपको बचे हुए चावल से मुठिया बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
चावल मुठिया बनाने के लिए जरुरी सामग्री
बचे हुए चावल – 1 कप
बेसन – ½ कप
गेहूं का आटा – 2 टेबलस्पून
हरी मिर्च-अदरक पेस्ट – 1 टीस्पून
हल्दी – ¼ टीस्पून
धनिया पाउडर – ½ टीस्पून
नमक – स्वाद अनुसार
नींबू का रस – 1 टीस्पून
हरा धनिया – 2 टेबलस्पून (बारीक कटा)
तिल – 1 टेबलस्पून
राई, करी पत्ता – तड़के के लिए
तेल – तड़का और हल्की फ्राय के लिए
चावल मुठिया बनाने का तरीका
एक बाउल में बचे हुए चावल, बेसन, गेहूं का आटा और सभी मसाले मिलाएं।
ज़रूरत हो तो थोड़ा पानी डालकर मुठिया जैसे रोल्स बना लें।
इन्हें स्टीमर में 15-20 मिनट तक पका लें।
ठंडा होने पर टुकड़ों में काटें।
कढ़ाही में तेल गर्म करें, उसमें राई, तिल और करी पत्ता का तड़का लगाएं।
कटे हुए मुठिया डालकर हल्का क्रिस्पी होने तक सेकें।
धनिया और नींबू से गार्निश करके चटनी के साथ सर्व करें।