सर्दियों में स्किन का ड्राई होना आम समस्या है। मॉइस्चराइजर लगाने के बाद भी बार बार लगाने की जरुरत पड़ती है। आज हम आपको गुलाब के फूलों का मॉइस्चराइजर बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे लगाने से न सिर्फ आपकी स्किन का रुखापन खत्म होगा बल्कि सॉफ्ट भी होगी। साथ ही चेहरे पर गुलाबों जैसा गुलाबी ग्लो भी नजर आयेगा।
Make moisturizer from rose flowers: सर्दियों में स्किन का ड्राई होना आम समस्या है। मॉइस्चराइजर लगाने के बाद भी बार बार लगाने की जरुरत पड़ती है। आज हम आपको गुलाब के फूलों का मॉइस्चराइजर बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे लगाने से न सिर्फ आपकी स्किन का रुखापन खत्म होगा बल्कि सॉफ्ट भी होगी। साथ ही चेहरे पर गुलाबों जैसा गुलाबी ग्लो भी नजर आयेगा।
घर में गुलाब के फूलों से मॉइस्चराइजर बनाने के लिए दो ताजे गुलाब के फूलों को लेकर इसमें से पंखुड़ियों को अलग कर लें। अब इसमें पांच मिली पानी, तीस ग्राम एलोवेरा जेल और चार मिली बादाम का तेल मिला कर सभी चीजों को मिक्सी में पीस लें।
इस पेस्ट को किसी कांच की शीशी में निकालें और फ्रिज में स्टोर कर लें। फ्रिज में ये मॉइस्चराइजर एक हफ्ते तक आसानी से चल सकता है। आप चाहे तो इसमें गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कर सकते है। तैयार है आपको रोज मॉइस्चराइजर। आप इसे नहाने से पहले चेहरे, हाथ और गर्दन पर कर सकते है। फिर आधा घंटे के बाद नहा लें।