1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make sunscreen at home: टैनिंग और सनबर्न से स्किन को बचाने के लिए शहनाज हुसैन ने बताया घर में नेचुरल चीजों से कैसे बनाएं सनस्क्रीन

Make sunscreen at home: टैनिंग और सनबर्न से स्किन को बचाने के लिए शहनाज हुसैन ने बताया घर में नेचुरल चीजों से कैसे बनाएं सनस्क्रीन

गर्मियों में धूप, धूल और पसीने की वजह से स्किन में तमाम तरह की दिक्कतें होने लगती है। स्किन एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने धूप की हानिकारक किरणो से स्किन को बचाने के लिए घर में ही सनस्क्रीन बनाने का तरीका बताया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make sunscreen at home: गर्मियों में धूप, धूल और पसीने की वजह से स्किन में तमाम तरह की दिक्कतें होने लगती है। स्किन एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने धूप की हानिकारक किरणो से स्किन को बचाने के लिए घर में ही सनस्क्रीन बनाने का तरीका बताया है।

पढ़ें :- Correct way to apply sheet mask: चेहरे की थकावट, डलनेस को दूर कर ताजगी के साथ हाइड्रेट करता है शीट मास्क, जाने इसे लगाने का सही तरीका

जिससे आप सनटैन, टैनिंग, से छुटकारा दिलाता है। फेमस ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन नेचुरल सनस्क्रीन स्किन के लिए इफेक्टिव भी रहेगी और इन्हें बनाना भी बहुत आसान है। शहनाज हुसैन ने शिया बटर से सनस्क्रीन बनाने का तरीका बताया है।

इसके लिए कांच के एक बाउल में दो टेबल स्पून बादाम का तेल में एक टेबल स्पून शिया बट और इतना ही कोको बटर डालिए। अब इसमें विटामिन ए का एक कैप्सूल डालिए। इसके बाद आधा टेबल स्पून जिंक ऑक्साइड डालकर सब चीजों को अच्छे मिक्स कर लीजिए। आपकी सनस्क्रीन तैयार है। इसे एयर टाइट कंटेनर में रखकर ठंडी जगह पर रखिए।

आप नारियल तेल से सनस्क्रीन (sunscreen) तैयार कर सकते है। इसके लिए कांच के बाउल में चार चम्मच नारियल तेल लीजिए। इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल एड करें। अब इसमें पांच से सात बूंदे कैरट सीड्स की मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे एयर टाइट कांच के कंटेनर में भरकर रखें और यूज कीजिए।

एक खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल कर कांच की कटोरी में डालें। इसमें उतना ही गुलाब जल एड करें और कंटेनर में भरकर रख लें। इसे आप सनस्क्रीन के तौर पर यूज कर सकते हैं।

पढ़ें :- Skin Care: सुबह उठते ही चेहरे को धोने के बाद लगा लें ये चीजें, पूरा दिन फ्रेश और चमकती नजर आएगी स्किन

एक टेबल स्पून एलोवेरा जेल लीजिए और इसमें 4 से 5 बूंदें विटामिन ई का तेल मिला लें। इसमें एक चम्मच सनफ्लावर ऑयल और दो चम्मच जिंक ऑक्साइड डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। कुछ देर में ये एक क्रीम की तरह दिखने लगेगा। इसे एयर टाइट कंटेनर में रख कर फ्रिज में रख दें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...