1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मनीष सिसोदिया, बोले- बीजेपी के लिए पांच सितारा दफ्तर है जरूरी, सरकारी स्कूलों में बच्चे मरें या घायल हों…

मनीष सिसोदिया, बोले- बीजेपी के लिए पांच सितारा दफ्तर है जरूरी, सरकारी स्कूलों में बच्चे मरें या घायल हों…

राजस्थान में शनिवार को स्कूल की छत का एक हिस्सा गिर जाने पर व रविवार को उदरपुर में स्कूल की दीवार गिरने पर आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भाजपा (BJP) पर हमला बोला है। रविवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सरकारी स्कूल की छत का मलबा गिरने का मुद्दा उठाया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राजस्थान में शनिवार को स्कूल की छत का एक हिस्सा गिर जाने पर व रविवार को उदरपुर में स्कूल की दीवार गिरने पर आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भाजपा (BJP) पर हमला बोला है। रविवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सरकारी स्कूल की छत का मलबा गिरने का मुद्दा उठाया। हालांकि उन्होंने इसे स्कूल की छत गिरना बताया।

पढ़ें :- परी रेस्टोरेंट के स्वामी प्रदीप श्रीवास्तव की माताजी की तेहरवीं में पहुंचे मंत्री , मुरादाबाद के महापौर, कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ,आगज़नी की घटना में क्षति का किया अवलोकन

कहा कि अब उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी सरकारी स्कूल की छत गिर गई है। कहा कि बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे, छत सीधे उनके ऊपर गिर गई। कहा कि पहले राजस्थान का झालावाड़, अब हापुड़ हर जगह से सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल इमारतें मासूम ज़िंदगियों के लिए खतरा बन रही हैं।

ये हादसा नहीं, सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार आ रहा है सामने

उन्होंने तंज कसा कि भाजपा (BJP)  को अपने पांच सितारा दफ्तर बनवाने का पूरा शौक है, लेकिन स्कूलों को खंडहर बनाए रखना इनकी राजनीति है। कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चे मरें या घायल हों, भाजपा (BJP)  वालों को क्या फर्क पड़ता है। इनके पार्टी दफ़्तर तो हरेक जिले में पांच सितारा होटलों की तरह बन चुके हैं। कहा कि अगर सरकारी स्कूल इनकी प्राथमिकता होते तो शायद ये दर्दनाक हादसे टाले जा सकते थे। सिसोदिया ने आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (AAP leader and Rajya Sabha member Sanjay Singh) के एक्स पर की गई एक पोस्ट को रिपोस्ट कर अपना बयान दिया। जिसमे संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा था कि हापुड़ के भमेंडा गांव में सरकारी स्कूल की छत ढही है, मासूम बच्चों पर लेंटर का मलबा गिरा है। उन्होंने कहा कि ये हादसा नहीं, सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार सामने आ रहा है।

पढ़ें :- Bihar Elections 2025: दूसरे चरण के लिए थमा प्रचार, 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगी वोटिंग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...