HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maruti Suzuki Eeco Sales : मारुति सुजुकी Eeco की जमकर हुई बिक्री, आइये जानते हैं सेल्स रिपोर्ट और कुछ खास फीचर्स

Maruti Suzuki Eeco Sales : मारुति सुजुकी Eeco की जमकर हुई बिक्री, आइये जानते हैं सेल्स रिपोर्ट और कुछ खास फीचर्स

मारुति सुजुकी ने अपनी मार्च महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दिए हैं।  एक बार फिर मारुति सुजुकी Eeco 7 सीटर कार को खूब पसंद किया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maruti Suzuki Eeco Sales : मारुति सुजुकी ने अपनी मार्च महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दिए हैं।  एक बार फिर मारुति सुजुकी Eeco 7 सीटर कार को खूब पसंद किया गया है। कम कीमत और बढ़िया माइलेज के चलते ईको की सेल एतेजी से बढ़ी है। हर महीने यह कार 10 हजार का आंकड़ा क्रॉस कर रही है। दरअसल यह एक वैल्यू फॉर मनी गाड़ी है। पेट्रोल और CNG का ऑप्शन भी इसमें आपको मिल जाता है। आइये जानते हैं सेल्स रिपोर्ट और ईको के कुछ खास फीचर्स

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

खूब बिकी Maruti Eeco
पिछले महीने (मार्च-2024) मारुति सुजुकी ने EECO की 12,019यूनिट्स की बिक्री की जबकि जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 11,995 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। सेल्स रिपोर्ट्स के आधार पर यह आंकड़े काफी बेहतर कहे जा सकते हैं। इसके अलावा इस साल फरवरी महीने में भी Eeco की खूब बिक्री हुई थी। कंपनी ने इस साल फरवरी में Eeco की कुल 12,147 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि जबकि पिछले साल की समान अवधि में बिक्री का यह आंकड़ा 11,352 यूनिट्स  का रहा था।

इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी ईको में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मोड पर ईको 20kmpl  की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27km/kg की माइलेज देती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...