1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कनाडा में मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड अरेस्ट: खालिस्तानी आतंकी पन्नू का है बेहद खास, संभाल रहा निज्जर की कुर्सी

कनाडा में मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड अरेस्ट: खालिस्तानी आतंकी पन्नू का है बेहद खास, संभाल रहा निज्जर की कुर्सी

Canada Temple Attack : कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर पिछले दिनों खालिस्तानी चरमपंथियों ने हमलाकर श्रद्धालुओं से मारपीट की थी, इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कनाडा में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। अब इस हमले के चौथे आरोपी और मास्टरमाइंड इंदरजीत गोसाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Canada Temple Attack : कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर पिछले दिनों खालिस्तानी चरमपंथियों ने हमलाकर श्रद्धालुओं से मारपीट की थी, इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कनाडा में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। अब इस हमले के चौथे आरोपी और मास्टरमाइंड इंदरजीत गोसाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रैम्पटन में रहने वाले 35 वर्षीय इंदरजीत गोसाल ने ही ग्रेटर टोरंटो में हिंदू मंदिर पर हमले का प्लान तैयार किया था। गोसाल खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का दाहिना हाथ है और निज्जर की हत्या के बाद वह रेफरेंडम से जुड़े काम को देख रहा है। कनाडाई पुलिस ने बताया कि इंदरजीत गोसाल को 8 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है। साथ ही आरोपी को तय तारीख पर कोर्ट में हाजिर होना है। इससे पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों ने 4 नवंबर को कई हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाया था। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पोस्ट में निंदा की थी। उन्होंने लिखा, ‘आज ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने विश्वास का स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद।’ इसके बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इन हमलों की निंदा करते हुए कनाडा को कड़ा संदेश दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...