HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mavrick 440 booking : Mavrick 440 की बुकिंग आज से हुई शुरू ,  ‘वेलकम टू मैवरिक क्लब ऑफर’ भी लॉन्च

Mavrick 440 booking : Mavrick 440 की बुकिंग आज से हुई शुरू ,  ‘वेलकम टू मैवरिक क्लब ऑफर’ भी लॉन्च

 हीरो की शानदार और  दमदार बाइक Mavrick 440 की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। ग्राहक देशभर के हीरो मोटोकॉर्प के आउटलेट के साथ-साथ कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mavrick 440 booking :  हीरो की शानदार और  दमदार बाइक Mavrick 440 की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। ग्राहक देशभर के हीरो मोटोकॉर्प के आउटलेट के साथ-साथ कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी।  कंपनी ने  इस बाइक को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 199,000/- रुपये (बेस), 214,000/- रुपये (मिड) और 224,000/- (टॉप) की कीमत होगी। कंपनी ‘वेलकम टू मैवरिक क्लब ऑफर’ भी लॉन्च की है। इसके तहत जो ग्राहक 15 मार्च से पहले मैवरिक 440 बुक करने करेंगे उन्हें 10,000/- रुपये मूल्य की एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज किट मिलेगी।
डिज़ाइन
डिज़ाइन की बात करें तो, मावरिक 440 में नियो.रेट्रो में कुछ तत्वों के साथ एक मस्कुलर ईंधन टैंक है। इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक, मेटल बॉडी पार्ट्स जैसे फ्रंट फेंडर, कफन, फ्यूल टैंक, इंटरैक्टिव टेलीमैटिक्स इंस्ट्रूमेंट और हैंडलबार इसे एक बेहतरीन बाइक बनाता है।
गोल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
मोटरसाइकिल में गोल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी लाइटिंग की सुविधा है।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

इंजन
मावरिक 440 में हार्ले-डेविडसन X440 जैसा ही इंजन लगा है। दावा किया गया है कि यह बाइक 6,000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,000 आरपीएम पर 36 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है। विशेष रूप से, इंजन X440 की तुलना में 2 एनएम कम टॉर्क पैदा करता है।  बाइक में 6-स्पीड यूनिट है जो स्लिप और असिस्ट क्लच को सपोर्ट करती है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...