1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mercedes E Class LWB : लॉन्च हुई मर्सिडीज ई क्लास एलडब्ल्यूबी , जानें शुरुआती कीमत

Mercedes E Class LWB : लॉन्च हुई मर्सिडीज ई क्लास एलडब्ल्यूबी , जानें शुरुआती कीमत

मर्सिडीज ई क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में लॉन्च कर दी गई है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट- E-Class 200, E-Class 220d और E-Class 450 4MATIC में पेश किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Mercedes E Class LWB : मर्सिडीज ई क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में लॉन्च कर दी गई है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट- E-Class 200, E-Class 220d और E-Class 450 4MATIC में पेश किया है। गाड़ी की शुरुआती कीमत की बात करें तो ई-क्लास 200 की कीमत  78.5 लाख रुपए, ई-क्लास 220डी की कीमत 81.5 लाख रुपए और ई-क्लास 450 4मैटिक की कीमत 92.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। ई-क्लास 200 वेरिएंट की डिलीवरी इस सप्ताह से शुरू होने जा रही है। वहीं ई-क्लास 220डी की डिलीवरी दिवाली के आसपास से शुरू होगी और ई-क्लास 450 4मैटिक की डिलीवरी नवंबर महीने के मध्य से शुरू होगी।

पढ़ें :- Yamaha India : दुनिया के 55 देशों में फर्राटा भरेगी यामाहा की बाइक, जानिए क्या है कंपनी का टार्गेट?

इंजन
मर्सिडीज ई क्लास एलडब्ल्यूबी के इंजन की बात करें तो में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। E-Class 200 में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 194 bhp और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

E-Class 220d
E-Class 220d में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 197 bhp और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और E-Class 450 4MATIC में 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 375 bhp और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सभी वेरिएंट में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्स
इस गाड़ी में 12.3-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.4-इंच की मुख्य इंफोटेनमेंट, 12.3-इंच की सेकेंडरी स्क्रीन, 64 रंगों की कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, कई टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, ऑटो-डिमिंग IRVM, डैशबोर्ड-माउंटेड केबिन-फेसिंग कैमरा, रियर एसी वेंट, बर्मेस्टर-सोर्स्ड 17-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पावर्ड फ्रंट और रियर सीटें, आठ एयरबैग और एक ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें :- फोर्स मोटर्स अब दुनिया के कई बाजारों में करेगी एंट्री,2000 करोड़ रुपये खर्च करने का है प्लान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...