लग्जरी आटो मेकर मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने घोषणा की है कि वह 9 जनवरी, 2025 को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक G Wagon (G 580) को लॉन्च करेगी।
मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल जुलाई में इलेक्ट्रिक जी-वैगन एसयूवी की बुकिंग शुरू की थी। यह भारत में कंप्लीटली-बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए आएगी, जिसका मतलब है कि यह पूरी तरह से आयातित यूनिट होगी। इसकी कीमत कम से कम ₹3 करोड़ से ऊपर होने की उम्मीद है, इसलिए मर्सिडीज इलेक्ट्रिक जी-क्लास एसयूवी (Mercedes Electric G-Class SUV) को सीमित संख्या में लॉन्च कर सकती है या भारत में हर साल बिक्री के लिए जाने वाली इकाइयों की संख्या सीमित कर सकती है।
डिजाइन
G 580 का डिज़ाइन पहले से ही मौजूद G 450d से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें कुछ नए बदलाव किए गए हैं। इसके ग्रिल और EQ बैज से इसकी पहचान अलग होती है। इसके एयरोडायनामिक डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रयास किए गए हैं। इसमें नया A-पिलर डिजाइन और छत पर नया स्पॉइलर लिप दिया गया है, जिससे यह और भी आकर्षक और आधुनिक नजर आता है।
पावरट्रेन
इसमें चार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं, जो कार के सभी चार पहियों को पावर देती हैं। प्रत्येक मोटर 147 हॉर्स पावर (hp) की पावर जनरेट करती है और इन सभी मोटरों का कुल पावर 587 hp होता है। साथ ही यह 1,165Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह G Wagon 2-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। मर्सिडीज का दावा है कि G 580 मात्र 5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे की है।