1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत

MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत

एमजी ने कॉमेट ईवी के प्राइज़ में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कॉमेट ईवी की कीमत में 32 हज़ार रुपए तक का इज़ाफा किया गया है। कार निर्माता कंपनियां नए साल की शुरुआत के साथ ही अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान बीते साल ही किया था।

By अनूप कुमार 
Updated Date

MG Comet EV Price : एमजी ने कॉमेट ईवी के प्राइज़ में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कॉमेट ईवी की कीमत में 32 हज़ार रुपए तक का इज़ाफा किया गया है। कार निर्माता कंपनियां (Car manufacturing companies) नए साल की शुरुआत के साथ ही अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान बीते साल ही किया था।

पढ़ें :- भारत में 5 दमदार 7-सीटर गाड़ियां जल्द होने वाली हैं लॉन्च, SUV लवर्स के लिए खुशखबरी

वेरिएंट की कीमत
एमजी कॉमेट ईवी के Executive वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इसकी नई कीमत 6 लाख 99 हजार 800 रुपये हो गई है, जो पहले 6 लाख 98 हजार 800 रुपये थी। वहीं, एमजी कॉमेट ईवी के एक्सक्लूसिव एफसी 100Y वेरिएंट की कीमत में 32 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 9 लाख 52 हजार 800 रुपये थी, और अब यह 9 लाख 84 हजार 800 रुपये हो गई है। इस तरह, नई ईवी की कीमतों में 3.36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

एसी फॉस्ट चार्जर
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया है। इस कार को 3.3 किलोवॉट के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसे चार्जर की मदद से 5 घंटों में 80 % तक चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्जिंग में 7 घंटों का समय लगता है। हालांकि 7.4 किलोवॉट के एसी फॉस्ट चार्जर की मदद से इस कार को 0 से 80 % तक महज 2.5 घंटों में चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्जिंग पर ये कार 230 किमी की रेंज प्रदान करती है।

 

पढ़ें :- Suzuki  Gixxer SF 250 and Gixxer 250 : 2026 सुजुकी जिक्सर और जिक्सर एसएफ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...