एमजी भारत में अपने पोर्टफोलियो में बिक्री को बढ़ाने की कगार पर है। MG मोटर्स भारत में JSW ग्रुप के साथ साझेदारी करने के बाद से अपनी गाड़ियों के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर बिक्री बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है।
MG Desertstorm – Snowstorm Edition : एमजी भारत में अपने पोर्टफोलियो में बिक्री को बढ़ाने की कगार पर है। MG मोटर्स भारत में JSW ग्रुप के साथ साझेदारी करने के बाद से अपनी गाड़ियों के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर बिक्री बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है।
ग्लॉस्टर की तरह ही एमजी हेक्टर के लाइनअप में स्नो स्टॉर्म और डेजर्ट स्टॉर्म को भी शामिल कर सकता है। जैसा कि स्पाई शॉर्ट्स में देखा गया है, हेक्टर स्नो स्टॉर्म को मोनोटोन फॉर्मेट में ऑल-व्हाइट एक्सटीरियर कलर मिलेगा। ग्लॉस्टर स्नो स्टॉर्म की तुलना में हेक्टर स्नो स्टॉर्म पर दिखाई देने वाली लाल हाइलाइट्स थोड़ी सूक्ष्म हैं।
MG ग्लॉस्टर की तरह हेक्टर के स्नो स्टॉर्म एडिशन में बाहरी मोनोटोन सफेद रंग में देखा गया है, जिसे लाल रंग से हाइलाइट किया है।
हेक्टर स्पेशल एडिशन में प्रीमियम इंटीरियर के साथ पैनोरमिक सनरूफ, बेहतर ऑडियो और इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
इंजन
इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प जारी रहेगा, जबकि ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स की सुविधा होगी।
शुरुआती कीमत
हेक्टर के स्पेशल एडिशन की कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगा। अनुमान है ग्लॉस्टर की तरह कीमत मानक मॉडल से लगभग 2 लाख रुपये ज्यादा होगी। हेक्टर की वर्तमान में शुरुआती कीमत 38.8 लाख रुपये है।