1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 11 अगस्‍त से होगा शुरू, कई अध्यादेशों को मिल सकती है मंजूरी

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 11 अगस्‍त से होगा शुरू, कई अध्यादेशों को मिल सकती है मंजूरी

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून (Monsoon Session of UP Assembly) सत्र सोमवार, 11 अगस्त को प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून (Monsoon Session of UP Assembly) सत्र सोमवार, 11 अगस्त को प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में संसदीय कार्य विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, जिसमें विधानमंडल के दोनों सदनों (विधानसभा एवं विधान परिषद) की 2005 के द्वितीय सत्र (मानसून सत्र) की बैठक 11 अगस्त को निर्धारित की गई है।

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्रह्मभोज में की शिरकत, दिवंगत आत्मा के प्रति जताई संवेदना

अभी नहीं आया विस्तृत ब्यौरा

सूत्रों के अनुसार मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार कई अध्यादेशों को मंजूरी के लिए सदन में पेश कर सकती है। इसके अलावा अन्‍य विधायी कार्य भी संपन्न होंगे। अभी विधानमंडल के मानसून सत्र की बैठकों का तारीखवार विस्तृत ब्यौरा सामने नहीं आया है। मानसून सत्र के दौरान योगी सरकार अपनी उपलब्धियों को प्रस्तुत करेगी और कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं, कानून-व्यवस्था, स्कूलों के विलय और बिजली जैसे मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।

सत्र में हंगामे की है उम्मीद

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया

सत्र में विपक्षी दल जैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, और किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ये सत्र काफी हंगामे दार होने वाला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...