1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सांसद प्रियंका गांधी का एक बार फिर दिखाया फिलिस्तीन प्रेम, ‘Palestine’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं

सांसद प्रियंका गांधी का एक बार फिर दिखाया फिलिस्तीन प्रेम, ‘Palestine’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का सोमवार को एक बार फिर फिलिस्तीन प्रेम (Love for Palestine)दिखाई दिया है। संसद में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ‘Palestine’ लिखे बैग के साथ पहुंचीं हैं। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का सोमवार को एक बार फिर फिलिस्तीन प्रेम (Love for Palestine)दिखाई दिया है। संसद में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ‘Palestine’ लिखे बैग के साथ पहुंचीं हैं। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कई मौके पर गाजा में इजराइल (Israel) की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज़ उठाई है और फिलिस्तीन के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं। बता दें कि प्रियंका के बैग पर अंग्रेजी में ‘Palestine’ लिखा हुआ है और कई प्रतीक चिन्ह भी बने हुए हैं।

पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'

हाल ही में फिलिस्तीन दूतावास के प्रमुख आबिद अलरजाक अबू जाजर ने नई दिल्ली में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात करते हुए वायनाड से जीतने पर बधाई दी। कांग्रेस सांसद  प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कई बार इजरायल की कार्रवाईयों की आलोचना कर चुकी हैं। उन्होंने गाजा में सैन्य कार्रवाई के दौरान इजरायल पर अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

पढ़ें :- Viral video: सीएम योगी के पास पहुंचा एक बच्चा, CM ने पूछा क्या चाहिए? उसने कान में बोला-चिप्स चाहिए...

फिलिस्तीन के समर्थन में  प्रियंका

इसी साल अक्टूबर में इजराइल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध को एक साल पूरा होने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इजराइल पर निशाना साधा था। उन्होंने गाजा में बढ़ती मौतों के बीच इजराइल पर निशाना साधा था। प्रियंका ने कहा था कि गाजा में 7 हजार लोगों की हत्या के बाद भी हिंसा का सिलसिला नहीं रुका है। इन 7 हजार लोगों में से 3 हजार मासूम बच्चे थे।

लोकसभा में दहाड़ी प्रियंका गांधी

लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि आज मैं सदन में दो मुद्दे उठाना चाहती हूं। पहला- बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और ईसाइयों के साथ हो रहा है, उसके खिलाफ भारत सरकार को आवाज उठानी चाहिए। हमारी सरकार को बांग्लादेश की सरकार से बातचीत करनी चाहिए और जिन्हें पीड़ा हो रही है, उनके समर्थन में खड़ा होना चाहिए। दूसरा- आज सेना के मुख्यालय से वो तस्वीर उतारी गई है, जिसमें पाकिस्तान की सेना, हिंदुस्तान की सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रही है।

पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के आगे झुका, नजमुल इस्लाम को पद से हटाया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...