1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ने 54 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, परिवार और फिल्म जगत सदमे में

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ने 54 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, परिवार और फिल्म जगत सदमे में

Mukul Dev Passed Away : बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। फिल्म जगत और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) का बीती देर रात 54 की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Mukul Dev Passed Away : बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। फिल्म जगत और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) का बीती देर रात 54 की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर है।

पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू

मुकुल देव (Mukul Dev) के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ (Son of Sardar) फिल्म में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह (Actor Vindu Dara Singh) ने मीडिया संग बातचीत में एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि मुकुल बीते कुछ समय से बीमार थे। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने दुख जताते हुए कहा- मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहे थे। वो घर से बाहर भी नहीं निकलते थे और किसी से भी नहीं मिलते थे। पिछले कुछ दिनों से मुकुल की तबीयत खराब चल रही थी और वो अस्पताल में भर्ती थे। वो एक अद्भुत व्यक्ति थे और हम सभी उन्हें याद करेंगे।

मुकुल देव के निधन से  विंदू दारा सिंह दुखी, वीडियो शेयर करके दुख जताया

मुकुल देव (Mukul Dev) के निधन से विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) को काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने एक्टर संग अपना एक वीडियो शेयर करके दुख जताया है। विंदू ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- RIP ब्रदर मुकुल देव (RIP Brother Mukul Dev) । आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा संजोकर रखूंगा और #SonOfSardaar2 में आपका अंतिम गाना होगा जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे।

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल को लगा झटका

मुकुल की दोस्त और फेमस टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल (Famous TV actress Deepshikha Nagpal) को एक्टर के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है। दीपशिखा ने मुकुल के साथ फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके उन्हें याद किया है।

दीपशिखा ने बताया कि मुकुल ने कभी किसी से अपनी हेल्थ के बारे में बात नहीं की थी। उनका व्हाट्सएप पर एक फ्रेंड ग्रुप है, जहां वो लोग अक्सर बात करते थे। एक्ट्रेस इमोशनल होते हुए बोलीं- मैं सुबह उठी तो मुझे यह खबर मिली। मैं तब से उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं, इस उम्मीद से कि वो फोन उठाएंगे।

पढ़ें :- 970 करोड़ की ठगी मामले में SIT को नहीं मंजूर सोनू सूद का ई-मेल , 244 सवालों के साथ बुलाया दफ्तर

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...