1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया प्रयागराज संगम में स्नान,देश व नौतनवा के लिए की मंगलकामना

नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया प्रयागराज संगम में स्नान,देश व नौतनवा के लिए की मंगलकामना

नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया प्रयागराज संगम में स्नान, देश व नौतनवा के लिए की मंगलकामना

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मंगलवार को प्रयागराज स्थित पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम स्नान के पश्चात उन्होंने गंगा मैया से देश एवं अपनी विधानसभा क्षेत्र की समृद्धि और कल्याण की मंगलकामना की।

पढ़ें :- आग़ाज़ फ़ाउंडेशन ने मदरसे की बच्चियों को बांटे गर्म कपड़े

संगम में स्नान के बाद विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ”संगम स्नान कर मन अभिभूत और हृदय भावविभोर हुआ… जय गंगा मैया!” उनकी इस पोस्ट पर समर्थकों और शुभचिंतकों की ओर से बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।

इस पावन अवसर पर उनके साथ विधायक भूपेश चौबे, विधायक विपुल दूबे सहित कई अन्य मित्रगण भी उपस्थित रहे। सभी ने संगम स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया और भारत की सांस्कृतिक विरासत में आस्था प्रकट की।

बताते चले कि विधायक ऋषि त्रिपाठी धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी वे कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर चुके हैं और हमेशा अपनी विधानसभा के विकास व जनकल्याण के लिए शुभकामनाएं करते रहते हैं।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

पढ़ें :- प्रगति पोर्टल ने आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों के साथ-साथ पॉजिटिव गवर्नेंस को भी एक नई दिशा दी: सीएम योगी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...