1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. New Maruti Swift Booking :  नई Maruti Swift के दीवाने हुए लोग , 10 दिन में  इतने हजार लोगों ने किया बुक

New Maruti Swift Booking :  नई Maruti Swift के दीवाने हुए लोग , 10 दिन में  इतने हजार लोगों ने किया बुक

नई Maruti Swift के लांच होते ही इसकी बंपर बुकिंग शुरू हो गई।कंपनी ने 1 मई को नई स्विफ्ट की बुकिंग शुरू की गई थी। इस गाड़ी को 10 दिन के भीतर 10 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

New Maruti Swift Booking : नई Maruti Swift के लांच होते ही इसकी बंपर बुकिंग शुरू हो गई।कंपनी ने 1 मई को नई स्विफ्ट की बुकिंग शुरू की गई थी। इस गाड़ी को 10 दिन के भीतर 10 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं। Maruti Suzuki Swift की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.65 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

पढ़ें :- 09 जनवरी 2026 का राशिफल: आज आप कर सकते हैं नई शुरुआत, आय के नए स्रोत बनेंगे...जानिए किन राशियों की बदलेगी किस्मत?

पावर
इस गाड़ी में बिल्कुल नया 1.2 लीटर की क्षमता का ‘Z’ सीरीज इंजन दिया गया है, जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नई स्विफ्ट 25.72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी, जो कि मौजूदा मॉडल से तकरीबन 3 किमी/लीटर ज्यादा है।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई स्विफ्ट में छह स्‍पीकर सेटअप, फ्रंट में ट्विटर, नौ इंच टचस्‍क्रीनऑल न्‍यू सस्‍पेंशन सिस्‍टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, सुजुकी कनेक्‍ट, हाइड्रॉलिक क्‍लच, रियर एसी वेंट्स, रियर पैसेंजर्स को फोन चार्ज करने के लिए दो चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, स्‍टेयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्‍स, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस और ईबीडी जैसे दिए गए हैं।

 

पढ़ें :- सर्द हवाओं के बीच उम्मीद की लौ—अनिल अग्रवाल ने जरूरतमंदों को बांटा स्नेह और कंबल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...